BALRAMPUR आबकारी विभाग के द्वारा जिले में
मदिरा की दुकानों का किया गया सघन जांच
BALRAMPUR- आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के आदेशानुसार और उप आबकारी आयुक्त देवी पाटन गोंडा के पर्यवेक्षण में और जिला आबकारी अधिकारी बलरामपुर के निर्देशन में अवैध मद्य निष्कर्षण एवं अवैध शराब के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के अन्तर्गत सोमवार को उपजिलाधिकारी उतरौला अवधेश कुमार, क्षेत्राधिकारी उतरौला राघवेंद्र सिंह ,आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 2 की संयुक्त टीम द्वारा क्षेत्र 2 उतरौला की देशी ,विदेशी,बीयर की दुकानों तथा मॉडल शॉप का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।
JHARKHAND दोनों पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच हुई हल्की झलक
BALRAMPUR-स्टॉक का गहनता से परीक्षण किया।टीम द्वारा निरीक्षण के दौरान दुकानों के स्टॉक की बिक्री रजिस्टर की पॉश मशीन की बिक्री से मैच की गई और इसके लिए सख्त निर्देश दिए गए।सीसीटीवी संचालन तथा दुकानों के आस-पास गंदगी ना फैलाने और नियमित रूप से साफ-सफाई करते रहने के दिशा निर्देश दिए गए। उपजिलाधिकारी उतरौला द्वारा देशी,विदेशी और बीयर की दुकानों से की प्रति व्यक्ति अधिकतम नग की बिक्री का अनुपालन करने के सख्त निर्देश दिए गए।
BASTI थाना रुधौली पर आयोजित थाना समाधान दिवस में जनसुनवाई की गयी
https://www.facebook.com/profile.php?id=61565478241903
UP पुलिसअधीक्षक विकास कुमार दल बल के साथ पैदल मार्च करके