• Tue. Nov 12th, 2024

Chanakya News India

News Broadcast Live TV

BASTI अपर जिलाधिकारी व अपर पुलिस द्वारा स्थानों पर भ्रमण किया गया

BASTI BASTI

BASTI अपर जिलाधिकारी व अपर पुलिस द्वारा स्थानों पर भ्रमण किया गया

रिपोट: शिव प्रकाश चौबे
रिपोर्टर: भानपुर- बस्ती U.P.

BASTI अपर जिलाधिकारी बस्ती व अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती द्वारा आगामी त्योहार धनतेरस, दीपावली, आदि को सकुशल, शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के के दृष्टिगत थाना रुधौली क्षेत्रान्तर्गत संवेदनशील स्थान ग्राम तिगोड़िया आदि में भ्रमण करते हुए आमजन से संवाद स्थापित कर उनमें सुरक्षा/ शांति/ सुदृढ़ क़ानून व्यवस्था का एहसास कराया गया एवं प्रतिमा विसर्जन को सकुशल संपन्न कराने हेतु विसर्जन स्थल आमी-नाड़ी का भ्रमण कर निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सुरक्षा सम्बंधित व्यवस्थाओं/ की जा रही तैयारियों का जायजा लिया गया तथा सम्बंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। मौके पर प्रभारी निरीक्षक रुधौली व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहें।

https://www.instagram.com/indiachanakyanews/

 BASTI
BASTI

https://www.facebook.com/chanakyanews.india

http://dhunt.in/X9Orl

उन्होंने कहा कि देवली- उनियारा में पहले विधायक कांग्रेस का होते हुए भी करीब 1000 करोड रुपए के विकास कार्य की घोषणा बजट सत्र में की गई थी। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र गुर्जर को जनता से जीताने के अपील करते हुए राजेंद्र गुर्जर को माला पहनाई। आज चार पार्षद मानवेंद्र कुशवाह, पार्षद अजय महावर, पार्षद माया देवी पारीक, पार्षद मंजू सिंह आमेरा ने बीजेपी ज्वाइन की। सभा में पूर्व बीजेपी प्रत्याशी विजय बैंसला के नहीं आने पर लोग कई तरह की चर्चा करते रहे।
भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष मदन लाल राठौर ने कहा कि कांग्रेस सरकार में घोटाला की कमी नहीं थी। जितने भी बड़े नेता हैं, वे सभी जमानत पर है। कोई ना कोई घोटाले के आरोप में कांग्रेस के बड़े नेता फंसे हुए हैं। गरीबों की कमाई से घर भरे है। जब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बने हैं तब से एक रुपए का घोटाला देखने को नहीं मिला है।

सभा को उप मुख्यमंत्री डा. प्रेमचंद बैरवा, ऊर्जा मंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री हीरालाल नागर, जलदाय मंत्री कन्हैया लाल चौधरी, पूर्व मंत्री प्रभु लाल, भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र गुर्जर, भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत सिंह मेहता, केकड़ी विधायक शुत्रघन शर्मा शर्मा, जिला प्रमुख सरोज नरेश बंसल आदि ने संबोधित किया।
मुख्यमंत्री का सभा में दोपहर दो बजे आने का कार्यक्रम था। लेकिन वे हेलीपैड पर शाम 5:23 बजे आए। मंच पर 5:33 पर मंच पर पहुंचने उनका भाजपा नेताओं ने 59 किलो की माला पहना कर स्वागत किया गया। शाम 6 बजे भाषण शुरु किया। आधा घंटा भाषण के बाद पीछे ही रेस्ट रूम में नेताओं की करीब सवा घंटा तक बैठक ली।
ऊर्जा मंत्री और जिला प्रभारी मंत्री हीरा लाल नागर ने कहा कि कांग्रेस में टिकट मिलता नहीं है बिकता है।

 BASTI
BASTI

BASTI प्रभारी निरीक्षक वाल्टरगंज द्वारा DJ संचालको को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया

BASTI अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती द्वारा थाना रूधौली का औचक निरीक्षण

BASTI थाना रुधौली पर आयोजित थाना समाधान दिवस में जनसुनवाई की गयी

BASTI जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक निस्तारण को निर्देशित किया

JHARKHAND दोनों पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच हुई हल्की झलक

https://x.com/chanakyalivetv

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *