• Tue. Nov 12th, 2024

Chanakya News India

News Broadcast Live TV

MAU विद्युत स्पर्शाघात से युवक की दर्द नाक मौत

MAU विद्युत स्पर्शाघात से युवक की दर्द नाक मौतMAU विद्युत स्पर्शाघात से युवक की दर्द नाक मौत

MAU विद्युत स्पर्शाघात से युवक की दर्द नाक मौत

राजेश वर्मा
स्टेट कोऑर्डिनेटर उत्तर प्रदेश
6392216812

MAU हलधरपुर थाना क्षेत्र की पिंडोहरी ग्राम पंचायत के मझौंआ पुरवा निवासी अनिल यादव 34 वर्ष पुत्र राम बच्चन यादव शनिवार की रात्रि लगभग 8:00 बजे खेत में पानी चलाने के लिए गया था जैसे ही वह नलकूप चलाने के लिए स्विच ऑन किया वह विद्युत स्पर्शाघात की चपेट में आ गया और वही उसकी दर्दनाक मौत हो गई अनिल की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया और तुरंत इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी सूचना पर चौकी प्रभारी सरफराज खान अपने हमराहियों के साथ पहुंचे और विद्युत स्पर्शाघात से मृतक युवक का शव लेकर चौकी परिसर में आए रविवार की प्रातः पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम हेतु जनपद मुख्यालय भेज दिया गया अनिल यादव खेती बारी करके अपने परिवार का गुजर बसर करता था अनिल यादव दो भाई था इसके एक भाई अनिरुद्ध यादव की मौत लगभग 3 वर्ष पूर्व हो चुकी है अनिरुद्ध की पत्नी और एक बच्चा है अनिल की भी शादी हो चुकी है परंतु अभी कोई बच्चा नहीं है पूरे परिवार का भरण पोषण अनिल यादव के कंधे पर ही था अनिल की मौत से उसकी पत्नी श्रीमती सरिता यादव माता पिता दादी समेत परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है एक भाई तो पहले ही मौत के गाल में समा चुका है परिवार का भरण पोषण करने वाला दूसरा भाई की मौत से पूरा परिवार निराश्रित हो गया है सभी विधि के विधान को कोस रहे हैं ग्राम पंचायत के वरिष्ठ नागरिक राजेंद्र यादव सेवानिवृत्ति शिक्षक ने शासन प्रशासन से इस निराश्रित परिवार के भरण पोषण हेतु मुआवजा की मांग की गई है अनिल की मौत से पूरे गांव में मातम फैला हुआ है पत्नी भाभी पिता दादी सभी यही कहकर रो रहे हैं कि अब परिवार की गाड़ी आगे कैसे चलेगी। मृतक तीन साल पहले भाई की मौत होने से उस भाई के परिवार की भी जिम्मेदारी इसी के कंधे पर थी ।

शिक्षा की गुणवत्ता में लाए सुधार अन्यथा होगी कड़ी कार्यवाई

BASTI प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के लाभार्थियों को 02 निःशुल्क सिलेण्डर रिफिल किये जायेंगे

UP छात्र-छात्राओं द्वारा छात्रवृत्ति हेतु किए आवेदनों को शिक्षण संस्थाएं तत्काल

UTTAR PRADESH निर्वाचक नामावलियों के विशेष पुनरीक्षण के संबंध में

Jaipur19 दिन के शिशु का टंकी में मिला शव:कमरे में दादी के पास सो रहा था

MAU विद्युत स्पर्शाघात से युवक की दर्द नाक मौत
MAU विद्युत स्पर्शाघात से युवक की दर्द नाक मौत

https://www.facebook.com/chanakyanewsindialive

https://www.instagram.com/indiachanakyanews/

http://dhunt.in/WIQqy

बस्ती- महिला सुरक्षा, सम्मान व स्वावलम्बन हेतु शारदीय नवरात्र-2024 से चलाए जा रहे “मिशन शक्ति” के विशेष अभियान फेज-5 के तहत चलाये जा रहे 09 विशेष अभियानों यथा-ऑपरेशन गरुड, ऑपरेशन शील्ड, ऑपरेशन डिस्ट्राय,ऑपरेशन बचपन, ऑपरेशन खोज, ऑपरेशन मजनू, ऑपरेशन नशा मुक्ति, ऑपरेशन रक्षा व ऑपरेशन ईगल के क्रम में आज दिनांक- 25.10.2024 को पुलिस अधीक्षक बस्ती के निर्देशन में जनपद के समस्त थानों द्वारा महिला बीट आरक्षी/एंटी रोमियों पुलिस टीम सहित पुलिस अधिकारीगण के माध्यम से क्षेत्र में भ्रमण कर प्रमुख चौराहों, कस्बों, बाजारों, मन्दिर, शापिंग/मॉल, भीड़भाड़ वाले इलाकों, स्कूलों/कॉलेजों/कोचिंग संस्थानों, रेलवे स्टेशन, रोडवेज सहित अन्य सार्वजनिक स्थानों व गांवों में जाकर बालिकाओं/छात्राओं एवं महिलाओं को बाल विवाह, पॉक्सो एक्ट एवं महिला उत्पीड़न की रोकथाम संबंधी अधिकारों एवं महिला उत्पीड़न के संबंध में पुलिस द्वारा की जाने वाली कार्यवाही के बारे में जानकारी देते हुए जागरूक किया जा रहा है, साथ ही छोटे बालकों/बालिकाओं को गुडटच-बैडटच के विषय में बारें में बताते हुए इस तरह की किसी भी समस्या के बारे में अपने अभिभावकों या पुलिस को अवश्य बताने के विषय में बताया जा रहा है । सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेट्फार्मों के सुरक्षित उपयोग एवं सुरक्षा के दृष्टिकोण से बरते जाने वाले एहतियात के बारें में, साइबर अपराधों एवं डिजिटल अरेस्ट के बारें में विस्तृत जानकारी देते हुए साइबर हेल्पलाइन नम्बर-1930 सहित विभिन्न उपयोगी हेल्पलाइन नंबरों यथा- 1090-वीमेन पॅावर लाइन, 181-महिला हेल्प लाइन, 108-एम्बुलेंस सेवा, 1076–मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, 112-पुलिस आपातकालीन सेवा, 1098-चाइल्ड लाइऩ, 102-स्वास्थ्य सेवा आदि के विषय में विस्तृत जानकारी प्रदान कर जागरूक किया गया।

 MAU
MAU

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *