JHARKHAND हॉट सीट सरायकेला विधानसभा से चंपई सोरेन और गणेश महाली, दोनों हुए आमने-सामने
दोनों पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच हुई हल्की झलक
BASTI महिलाओं/की सुरक्षा, सम्मान चलाये जा रहे “मिशन शक्ति”अभियान
https://www.facebook.com/chanakyanewsindialive
Rajasthan: CM भजनलाल का बागियों को मनाने का मिशन कामयाब, सलूंबर से रामगढ़ तक BJP को ऐसे मिली सफलता
JHARKHAND; सरायकेला : सरायकेला विधानसभा क्षेत्र इन दिनों झारखंड के सबसे हॉट सीट बना हुआ है। सरायकेला विधानसभा चुनावी माहौल में चंपई सोरेन और गणेश महाली के बीच की उठापटक ने जनता को भ्रमित कर दिया है। चंपई सोरेन कल तक बीजेपी के खिलाफ बयानबाजी कर रहे थे, और आज उसी पार्टी के लिए वोट मांग रहे हैं। दूसरी तरफ गणेश महाली पहले बीजेपी का समर्थन कर रहे थे और अब झामुमो के टिकट पर चुनाव लड़ रहे है और प्रचार कर रहे हैं,खैर राजनीति में ये सब कोई नया बात नहीं है। आम जनता के बीच भी भ्रम की स्थिति पैदा कर दी है, चंपई को बीजेपी ने टिकट दिया है, जबकि गणेश महाली को झामुमो ने अपना उम्मीदवार बनाया है। ऐसे में, दोनों नेता एक-दूसरे के खिलाफ कड़ी बयानबाजी कर रहे हैं। जबकि उनके समर्थक आपस में भिड़ रहे हैं।
sikar: सीवर टैंक की सफाई के दौरान जहरीली गैस की चपेट में आने के कारण तीन मजदूरों की हुई मौत
https://www.instagram.com/indiachanakyanews/
JHARKHAND; इस पूरे घटनाक्रम से क्षेत्र की राजनीति में एक नई मोड आ गई है। लेकिन जनता के लिए यह एक दुविधा का विषय बना हुआ है । वे नहीं समझ पा रहे हैं कि किस पार्टी का समर्थन करें। भाजपा और झामुमो के कार्यकर्ता भी आपस में टकरा रहे हैं, जिससे स्थिति और भी जटिल हो गई है। चुनाव के इस समय में यह देखना दिलचस्प होगा कि जनता किसे अपना समर्थन देती है। क्या वे पुराने वादों को याद करेंगे या वर्तमान की स्थिति को देखते हुए नया चुनावी निर्णय लेंगे? यह सरायकेला विधानसभा की सीट , राजनीति के लिए एक निर्णायक पल हो सकता है। हालांकि राजनीति उथल-पुथल में यह सब संभव है लेकिन सरायकेला विधानसभा एक हॉट सीट बना हुआ है देखना यह दिलचस्प होगा की जनता इस बार क्या मूड में है। बताते चले कि झामुमो की यह सरायकेला विधानसभा सीट पारंपरिक सीट रही है कहीं यह बीजेपी के खाते में आती है तो यह प्रतिष्ठा का विषय है।