• Sun. Nov 10th, 2024

Chanakya News India

News Broadcast Live TV

MAHOBAआगामी त्यौहार के दौरान शांति और सौहार्द बनाए रखने के लिए शांति समिति की बैठक

MAHOBAMAHOBA

 MAHOBA से ब्यूरो हेड प्रदीप पंसारी की रिपोर्ट
======================
*आगामी त्यौहार के दौरान शांति और सौहार्द बनाए रखने के लिए हुई शांति समिति की बैठक*

MAHOBA
MAHOBA

बुन्देलखण्ड महोबा के चरखारी सदर कस्बा चौकी चरखारी में क्षेत्राधिकारी चरखारी रविकान्त गौंड एवं एसडीएम चरखारी डा० प्रदीप कुमार के साथ संयुक्त रूप से आगामी त्यौहार धनतेरस, दीपावली, भैयादूज और गोवर्धन मेला के दृष्टिगत क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों, धर्मगुरुओं एवं समाजसेवी लोगों के साथ पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई जिसमे लोगो से सौहार्द पूर्वक और शांतिपूर्ण तरीके से त्यौहार मनाने की अपील की गई तथा समुचित सुरक्षा व्यवस्था के लिए संबंधित अधिकारी/कर्मचारी को निर्देशित किया गया । शान्ति व्यवस्था समिति के बैठक में उपजिलाधिकारी डा०प्रदीप कुमार ने कहां कि दीपावली को शांतिपूर्ण और सुरक्षित ढंग से मनाएं, रविकान्त गौड ने कहा कि पटाखों का उपयोग निर्धारित समय और सरकारी दिशा निर्देशों के अनुसार ही किया जाए ताकि लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। साथ ही सभी से पुलिस एवं प्रशासन के सहयोग की अपील की गई साथ ही बच्चों के पटाखा चलाते समय विशेष ध्यान दे उन्होने बताया कि त्योहार के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जाएंगे दीपावली के दूसरे दिन से प्रारम्भ हो रहे बुन्देलखण्ड का ऐतिहासिक मेला सहस्त्र श्री गोवर्धन नाथ जी में देवोत्थान एकादशी को सर्वाधिक आने वाले श्रृद्धालुओं और कार्तिक स्नान करने वाली महिलाओ को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए मेला के दौरान मेला कोतवाली व एक कंट्रोल रूम स्थापित किया जायेगा और खोयापाया केन्द्र सहित सी.सी.टीबी कैमरे व ध्वनि प्रसारण व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने के लिए निर्देश दिए गए है। त्योहार के समय संवेदनशील इलाकों में विशेष चौकसी बरती जा रही है और किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुलिस बल तैनात रहेगा इस मौके पर कोतवाली प्रभारी गणेश कुमार गुप्ता , मेला प्रभारी राजकुमार यादव , चौकी प्रभारी सनय कुमार , नगर पालिका अध्यक्ष रामपाल कुशवाहा , पालिका लिपिक अय्यूब खां , संजीत कुमार, सौरभ सक्सैना , व्यापार मंडल अध्यक्ष आनन्द स्वरुप दमेले सहित नगर गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे ।

https://x.com/chanakyalivetv

Rajasthan: CM भजनलाल का बागियों को मनाने का मिशन कामयाब, सलूंबर से रामगढ़ तक BJP को ऐसे मिली सफलता

 

https://www.facebook.com/chanakyanews.india

MAHOBA
MAHOBA

Jaipur मिस्र के पिरामिड-अयोध्या मंदिर की थीम पर सज रहे जयपुर बाजार, 28 अक्टूबर को होगा लाइटिंग का उद्घाटन

 

 

 

Jaipur19 दिन के शिशु का टंकी में मिला शव:कमरे में दादी के पास सो रहा था

MAHOBA
MAHOBA

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *