UP ईट भट्ठों के संचालक विनियमन शुल्क 30 नवंबर तक करें जमा
24/10/2024
राजेश वर्मा
स्टेट कोऑर्डिनेटर उत्तर प्रदेश
चाणक्य न्यूज इंडिया
6392216812
UP*ईट भट्ठों के संचालक विनियमन शुल्क 30 नवंबर तक करें जमा*
rajasthan 25 लाख की बाइक ने खोला छत्रपाल का ‘छल’
मऊ…
UP अपर जिलाधिकारी सत्यप्रिय सिंह ने बताया कि ईंट भट्ट्ठा सत्र 2024-25 के लिये उ०प्र उपखनिज (परिहार) नियमावली-2021 के नियम-21 (2) के अनुसार ईंट भट्ठा स्वागियों से पायों के आधार पर ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किये जाने एवं विनियमन शुल्क लिये जाने का निर्णय लिया गया है। दिनांक 30 नवम्बर 2024 तक जगा की गयी विनियमन शुल्क की धनराशि पर किसी प्रकार का ब्याज देय नही होगा, किन्तु उक्त तिथि के उपरान्त जमा की गयी धनराशि पर नियमानुसार ब्याज देय होगा। यदि किसी ईंट भट्ठा के पायो की संख्या अथवा स्थान में परिवर्तन किया जाता है तो संबंधित ईंट भट्ठा स्वामी द्वारा तत्सम्बन्धी सूचना 30 दिन के अन्दर खनन कार्यालय सहित भूतत्व एवं खनिकर्ग निदेशालय के क्षेत्रीय कार्यालय को देना अनिवार्य होगा। साथ ही ईंट भट्ठा स्वामियों पर उ०प्र उपखनिज (परिहार) नियमावली-2021 के नियम-21(2), 42 (ड) एवं 59(2) के प्राविधान लागू होंगे।
UTTAR PRADESH निर्वाचक नामावलियों के विशेष पुनरीक्षण के संबंध में
https://www.facebook.com/chanakyanewsindialiv
Jaipur19 दिन के शिशु का टंकी में मिला शव:कमरे में दादी के पास सो रहा था