• Sat. Apr 19th, 2025

Chanakya News India

News Broadcast Live TV

DELHI प्रियंका गांधी का वायनाड में रोड शो, राहुल भी मौजूद

Byadmin

Oct 23, 2024 #DELHI
delhidelhi

DELHI प्रियंका गांधी का वायनाड में रोड शो

DELHI राहुल भी मौजूद थोड़ी देर में नामांकन दाखिल करेंगी

DELHI BJP ने वायनाड से नाव्या हरिदास को उतारा

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा कुछ देर में वायनाड लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल करेंगी। नामांकन से पहले वे रोड शो निकाल रही हैं। प्रियंका के साथ राहुल गांधी और रॉबर्ट वाड्रा भी मौजूद हैं। प्रियंका गांधी पहली बार चुनाव लड़ रही हैं। भाजपा ने उनके खिलाफ नाव्या हरिदास को उतारा है।

लोकसभा चुनाव 2024 में राहुल गांधी ने केरल की वायनाड और यूपी की रायबरेली लोकसभा सीट से जीत हासिल की थी। बाद में उन्होंने गांधी परिवार की पारंपरिक रायबरेली सीट को चुना और वायनाड छोड़ दी।

चुनाव आयोग ने 15 अक्टूबर की दोपहर को 13 राज्यों की 47 विधानसभा और लोकसभा की 2 सीटों पर उपचुनाव की घोषणा की थी। इनमें केरल की वायनाड और महाराष्ट्र की नांदेड़ लोकसभा सीटें शामिल हैं।

केरल की दो विधानसभा सीटों पर भी उपचुनाव है। पार्टी ने दोनों सीटों पर भी उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है।

delhi

 

राहुल ने कहा था- वायनाड का दौरा करता रहूंगा वायनाड सीट छोड़ते वक्त 17 जून को राहुल ने कहा था- वायनाड और रायबरेली से मेरा भावनात्मक रिश्ता है। मैं पिछले 5 साल से वायनाड से सांसद था। मैं लोगों को उनके प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद देता हूं।

 DELHI प्रियंका गांधी वाड्रा वायनाड से चुनाव लड़ेंगी, लेकिन मैं समय-समय पर वायनाड का दौरा भी करूंगा। मेरा रायबरेली से पुराना रिश्ता है, मुझे खुशी है कि मुझे फिर से उनका प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा, लेकिन यह एक कठिन निर्णय था।

 DELHIवायनाड सीट छोड़ने के बाद राहुल ने वहां के लोगों के लिए पत्र भी लिखा था। पत्र में उन्होंने वायनाड सीट छोड़ने के पीछे की अपनी तकलीफ और वहां के लोगों से मिले प्यार के बारे में लिखा था। उन्होंने लिखा था कि मैं पांच साल पहले आपसे मिला था तब मैं आपके लिए एक अजनबी था, फिर भी आपने मुझ पर विश्वास किया।

delhi
https://www.facebook.com/chanakyanews.india

rajasthan 25 लाख की बाइक ने खोला छत्रपाल का ‘छल’

rajasthan रंजिश के चलते व्यक्ति की लाठियों से पीट कर हत्या

rajasthan यूएई के निवेश मंत्री की सीएम भजनलाल शर्मा से भेंट, राजस्थान में निवेश बढ़ाने पर सहमति

delhi
https://x.com/chanakyalivetv

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *