• Sat. Apr 19th, 2025

Chanakya News India

News Broadcast Live TV

rajasthan बागियों ने उड़ाई पार्टी की नींद, भीतरघात और बगावती तेवरों से कैसे निपटेगी भाजपा

Byadmin

Oct 22, 2024 #rajasthan
rajasthanrajasthan

rajasthan बागियों ने उड़ाई पार्टी की नींद, भीतरघात और बगावती तेवरों से कैसे निपटेगी भाजपा

rajasthan
rajasthan

पार्टी का अंतर्कलह भाजपा का पीछा छोड़ने का नाम ही नहीं ले रहा है। बागियों के तीखे तेवरों ने पार्टी की नींद उड़ा रखी है। आंतरिक कलह का आलम यह है कि एक को मनाते ही दूसरा रूठकर बैठ जाता है। पिछले चुनावों के बागियों को साधने के लिए पार्टी ने उपचुनावों में उन्हें टिकट दे तो दिया लेकिन दूसरे दावेदारों के बागी तेवर सामने आने लगे हैं।

विधानसभा उपचुनावों में भाजपा के लिए बागी बड़ी चुनौती बन रहे हैं। विधानसभा के आम चुनाव में जो बागी थे, उन्हें उपचुनाव में टिकट दिया गया है लेकिन बीजेपी का यही दांव बगावत के बीज बो गया और अब इन चुनावी सीटों के दूसरे दावेदार अपनी ताल ठोंकने में लगे हैं।

राजस्थान में छह सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा के बाद बीजेपी में बगावत और मान-मनुहार का दौर चल पड़ा है। देवली-उनियारा, झुंझुनू और रामगढ़ सीट पर स्थानीय नेताओं के बागी तेवरों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं दौसा में भीतरघात बड़ी चुनौती बन गई है।

बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ के पास बागियों को साधने की जिम्मेदारी है। साथ ही प्रभारी मंत्रियों और वरिष्ठ नेताओं को भी हर सीट पर एक भी बागी नहीं रहे इसका टास्क दिया है। कुछ सीटों पर बागियों को मनाने का दावा है तो कुछ पर डैमेज कंट्रोल चल रहा है।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने सभी बागियों को मनाने का दावा किया है। वहीं नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने दावा किया है कि भाजपा सभी 7 सीटें हारेगी।

देवली उनियारा, झुंझुनू और रामगढ़ सीट पर नाराजगी और बगावत का दौर अब भी जारी है। रामगढ़ से 2023 में उम्मीदवार रहे जय आहूजा ने आज रामगढ़ में सभा भी रखी है। इस बीच प्रशासन ने उन्हें नोटिस देकर उनकी नाराजगी को और बढ़ा दिया है,  हालांकि आहूजा ने प्रशासन के नोटिस का जवाब दे दिया है। फिलहाल उनकी नाराजगी बरकरार है। पार्टी जय आहूजा को मनाने के जी तोड़ प्रयास कर रही है।

झुंझुनूं सीट से पिछली बार के उम्मीदवार बबलू चौधरी भी टिकट कटने से नाराज हैं और उन्होंने भी बागी नामांकन भरने का ऐलान कर रखा है। उधर देवली उनियारा सीट से पिछली बार के उम्मीदवार विजय बैंसला भी टिकट नहीं मिलने से नाराज हैं और उनके समर्थक लगातार टिकट काटने का विरोध कर रहे हैं। 

ऐसे में भाजपा को सभी को एक साथ साधकर चलना और पनप रहे भीतरघात को दबाना तलवार की धार पर चलने के समान होगा।

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566915786480

https://x.com/CRajsthan20377

https://chankyanewsindia.com/

https://chanakyaworldtv.com/

rajasthan यूएई के निवेश मंत्री की सीएम भजनलाल शर्मा से भेंट, राजस्थान में निवेश बढ़ाने पर सहमति

rajasthan रंजिश के चलते व्यक्ति की लाठियों से पीट कर हत्या

rajasthan 22 परीक्षा केंद्रों पर दो पारियों में आयोजित हो रही है सीईटी परीक्षा, तीन दिन का शैक्षणिक अवकाश

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *