rajasthan 22 परीक्षा केंद्रों पर दो पारियों में आयोजित हो रही है सीईटी परीक्षा, तीन दिन का शैक्षणिक अवकाश
जिले के 22 परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच दो पारियों में सीईटी परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। परीक्षा के चलते इन केंद्रों पर तीन दिन का शैक्षणिक अवकाश घोषित किया गया है।
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर द्वारा समान पात्रता परीक्षा (सीईटी) सीनियर सेकंडरी स्तर -2024 नागौर जिला मुख्यालय पर सुबह सात बजे से आयोजित हो रही है। ये परीक्षा तीन दिन तक यानी 22 से 24 अक्टूबर तक चलेगी।दो पारियों में आयोजित हो रही परीक्षा की पहली पारी सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पारी दोपहर 2 से लेकर शाम 6 बजे तक आयोजित होगी। अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्रों पर एक घंटे पूर्व पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं।
जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित ने बताया कि राजस्थान चयन बोर्ड जयपुर द्वारा आयोजित सीईटी भर्ती परीक्षा 22 केंद्रों पर दो पारियों में आयोजित हो रही है। परीक्षा के लिए केंद्र पर पहुंचने के लिए एक घंटा पूर्व पहुंचने की अपील की गई है ताकि जांच में समय खराब न हो। परीक्षार्थियों को कड़ी जांच-पड़ताल के बाद परीक्षार्थियों को केंद्र में प्रवेश दिया गया है। साथ ही प्रत्येक परीक्षा केंद्र में उड़न दस्ते औचक निरीक्षण कर रहे हैं।
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566915786480