• Sun. Nov 17th, 2024

Chanakya News India

News Broadcast Live TV

J&K में लश्कर का नया आतंकी संगठन

ByNews Editor

Oct 22, 2024 #J&K
J&KJ&K

J&K में लश्कर का नया आतंकी संगठन TLM एक्टिव:पुलिस का दावा- यह आतंकियों की भर्ती कर रहा; पाकिस्तानी हैंडलर बाबा हमास है सरगना

 

 कश्मीर हमले का चश्मदीद बोला- दो आतंकी शॉल ओढ़कर आए:मेस में खाना खा रहे मजदूरों को मारा, सिर्फ 300 मीटर दूर था CRPF कैंप

J&K में 20 अक्टूबर को हुए आतंकी हमले का चश्मदीद सामने आया है। चश्मदीद ने  टनल कंस्ट्रक्शन साइट के पास मजदूरों के रहने के लिए कैंप बनाया गया था।

इसी कैंप में 2 आतंकी शॉल ओढ़कर आए थे। उन्होंने हथियार छिपा रखे थे। कैंप के मेस में मजदूर खाना खा रहे थे, तभी आतंकी वहां पहुंचे और उन्होंने मजदूरों पर फायरिंग की। आतंकियों ने मेस के अलावा 2 और जगहों पर फायरिंग की।

सूत्रों ने बताया कि कंस्ट्रक्शन कंपनी की खुद की सिक्योरिटी भी थी। साइट से 300 मीटर दूर CRPF कैंप भी है। इसके बावजूद आतंकियों ने हमला किया। रविवार रात किए गए हमले में कश्मीर के डॉक्टर, MP के इंजीनियर और पंजाब-बिहार के 5 मजदूरों की जान गई थी। इसकी जिम्मेदारी लश्कर के संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने ली है।

basti जिलाधिकारी ने नगर क्षेत्र स्थित प्राथमिक विद्यालय सहादतपुरा का किया आकस्मिक निरीक्षण।

 मास्टरमाइंड- हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा के संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने ली है। सूत्रों ने बताया कि TRF चीफ शेख सज्जाद गुल हमले का मास्टरमाइंड था।

रिपोर्ट्स के मुताबिक TRF ने पिछले डेढ़ साल में अपनी स्ट्रैटजी बदली है। पहले TRF कश्मीर पंडितों की टारगेट किलिंग करता था। अब यह संगठन गैर कश्मीरियों और सिखों को निशाना बना रहा है।

370 हटने के बाद TRF एक्टिव, टारगेट किलिंग की    TRF को भारत में आतंकवादी संगठन घोषित किया गया है। भारतीय अधिकारियों का कहना है कि TRF को पाकिस्तानी आतंकवादी संगठन लश्कर ने बनाया है। यह लश्कर और जैश के कैडर को मिलाकर बनाया गया है। यह संगठन कश्मीरियों, कश्मीरी पंडितों और हिंदुओं की हत्या की कई घटनाओं में शामिल है। 2019 में जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के बाद TRF ज्यादा एक्टिव हो गया है। हमलों की जिम्मेदारी लश्कर नहीं, बल्कि TRF लेता है।

https://www.facebook.com/chanakyanewsindialive

 

https://www.instagram.com/indiachanakyanews/

 

 

https://x.com/chanakyalivetv

 

 

https://x.com/KNSKashmir/status/1848258470878810502 

 

केंद्र का इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट लगभग पूरा… 2 पॉइंट

1.लद्दाख से कनेक्टिविटी टनल जरूरी रिपोर्ट के मुताबिक, सोनमर्ग के इस इलाके में कभी आतंकी हमला नहीं हुआ था। यह क्षेत्र CM उमर अब्दुल्ला के विधानसभा क्षेत्र में आता है। श्रीनगर-लेह नेशनल हाईवे का यह टनल प्रोजेक्ट कनेक्टिविटी के लिए महत्वपूर्ण है। इससे हर मौसम में श्रीनगर की लद्दाख से कनेक्टिविटी रहेगी। टनल प्रोजेक्ट का कॉन्ट्रेक्ट APCO इंफ्राटेक कंपनी को मिला था।

2. आचार संहिता के कारण उद्घाटन नहीं हुआ अधिकारियों के अनुसार, 6.4 किलोमीटर लंबी इस टनल का काम लगभग पूरा हो चुका है, लेकिन जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनावों के दौरान लगी आचार संहिता के कारण इसका उद्घाटन नहीं हो सका। कंपनी के लिए डंपर ट्रक चलाने वाले शख्स ने कहा- टनल पर काम करने वाले अधिकांश मजदूर कुछ समय पहले ही चले गए थे।

 

J&K

J&K

 

J&K के पुंछ में 2 आतंकी गिरफ्तार:3 ग्रेनेड और 1 पिस्तौल भी बरामद; मंदिर-अस्पताल में हमला करने वाले थे

 

UTTAR PRADESH कार्यालय के क्षेत्रान्तर्गत वाले कृषक तथा व्यावसायिक के मूल्यांकन शुल्क की सर्किल दर 1 नवंबर 2024 से होगी लागू

 

 

J&Kके पुंछ में शनिवार सुबह सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 3 ग्रेनेड और 1 पिस्तौल भी बरामद की गई है। सेना के अधिकारियों ने बताया ये दोनों जम्मू-कश्मीर गजनवी फोर्स नाम के संगठन से जुड़े हाइब्रिड आंतकी हैं।

हाइब्रिड आतंकी आम नागरिकों की तरह ही इलाके में रहते हैं, लेकिन चोरी-छिपे आतंकवादी गतिविधियों में शामिल होते हैं या आतंकियों की सहायता करते हैं। इन्हें पहचानना मुश्किल हो जाता है।

जम्मू पुलिस के ADGP आनंद जैन ने कहा कि पूछताछ में पता चला कि दोनों आतंकी ने मंदिर, सेना के ठिकानों और एक अस्पताल पर ग्रेनेड फेंकने की प्लानिंग कर रहे थे। वे लोगों में डर पैदा करने के लिए पुंछ में एंटी नेशनल पोस्टर भी चिपकाते थे। ये आतंकी बॉर्डर के पार पाकिस्तान में बैठे आतंकियों के संपर्क में थे।

 

 

J&K
J&K

 

DELHI PM मोदी रूस पहुंचे, आज पुतिन से मिलेंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य ख़बरें