• Sun. Nov 17th, 2024

Chanakya News India

News Broadcast Live TV

BASTI अग्निसुरक्षा के दृष्टिकोण से जिलाधिकारी ने आमजन से अपील किया

BASTIBASTI

BASTI  अग्निसुरक्षा के दृष्टिकोण से जिलाधिकारी ने आमजन से अपील किया

BASTI
BASTI

BASTI: जनपद में अग्निसुरक्षा के दृष्टिकोण से जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने आमजन से अपील किया है कि दीपावली के पर्व पर घरों के अंदर पटाखे ना चलाए, केवल खुले स्थानों पर ही पटाखे चलाएं, पटाखे चलाते समय पानी व बालू का भण्डारण पर्याप्त मात्रा में रखे ताकि आग लगने पर उसको बुझाया जा सके।
पटाखों की दुकान गली मोहल्ला आदि में ना लगाए बल्कि प्रशासन द्वारा निर्धारित स्थान पर ही लगाएं, पटाखो की दुकान के पास दुकानदारों द्वारा पर्याप्त मात्रा में बालू, पानी व फायर एस्टिंगयूसर रखे जाये, ज्वलनशील पदार्थ जैसे-गैस केरोसीन, पेट्रोल आदि के भंडार के आस पास भी पटाखे ना चलाए, वाहनों के पास पटाखे न चलाए, टेंट, शामियाना, पंडाल के पास भी पटाखे ना चलाए एवं अधिक आवाज वाले पटाखों जैसे राकेट, बम्ब आदि का इस्तेमाल ना करेे।
उन्होने बताया है कि छोटे बच्चों को पटाखे चलाते समय दूर रखे तथा ढीले कपड़े पहन कर पटाखे ना चलाए, निर्धारित समय सीमा में ही पटाखे चलाये, देर रात तक पटाखे ना चलाए, हॉस्पिटल,नर्सिंगहोम व स्कूल के पास पटाखे न चलाए, फैक्ट्री के आसपास भी पटाखे ना चालाए, आग लगने की स्थिति में डायल 112 नम्बर पर सूचना दें, जिससे तत्काल कार्यवाही की जा सके, आग लगने की स्थिति में घटना की सही-सही जानकारी दें, लक्ष्मी पूजन के स्थान से ज्वलनशील पदार्थ तथा परदा आदि दूर रखें, दीया व मोमबत्ती सुरक्षित स्थान पर सजाएं, बिजली की झालर आदि से बिजली के बोर्ड पर अतिरिक्त भार ना दें तथा शार्ट सर्किट होने पर आग लगने की ओर विशेष रूप से सतर्क रहें।
उन्होने बताया कि बाजार से लाए गये पटाखों को घर के व्यस्क व्यक्ति के नियंत्रण में सुरक्षित स्थान पर रखें, झुग्गी, झोपड़ी , आरा मशीन, भूसे के ढेर आदि की दीपावली पर्व में दिन-रात एक संगठन टोली द्वारा उनकी बारी-बारी से निगरानी की जाए, आग लगने पर आग-आग चिल्लाये, जिससे अधिक से अधिक लोग सहायता हेतु एकत्र हो सके, पटाखों से कपड़ों में आग लगने पर बुझाने है, तो पानी का प्रयोग करें, कपड़ों में लगी आग को बुझाने हेतु मोटे कपड़े जैसे परदा या कंबल का प्रयोग किया जा सकता है, कपड़ों में आग लगने पर दौड़े नही बल्कि जमीन पर लेटकर लुढके, पटाखों से जल जाने पर पानी का प्रयोग करे तथा तत्काल चिकित्सक की सलाह ले।

https://www.facebook.com/chanakyanewsindialive

jaipur दिल्ली हाईवे पर चलती कार में लगी आग कार सवारों ने कूदकर बचाई जान, फायर बिग्रेड की मदद से पाया काबू

 

https://x.com/chanakyalivetv

udaipur में घर के सामने से निकला लेपर्ड, जहां गोली मारी वहां से 10KM दूर नजर आया दूसरा तेंदुआ; कार आई तो भागा

 

BASTI अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती व क्षेत्राधिकारी सदर द्वारा पुलिस लाइन सभागार में आम जनता द्वारा शान्ति/सुरक्षा व कानून व्यवस्था के दृष्टिगत दिशा निर्देश के अनुपालन करने पर डीजे संचालकों को प्रशंसा पत्र देते हुए भूरि भूरि प्रशंसा की गई-

 

https://www.instagram.com/indiachanakyanews/

 

BASTI ASP बस्ती व CO सदर द्वारा SO पुरानी बस्ती मय पुलिस बल के साथ भीड़-भाड़ वाले आदि स्थानों पर पैदल मार्च-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य ख़बरें