• Sat. Nov 16th, 2024

Chanakya News India

News Broadcast Live TV

UTTAR PRADESH आगामी त्यौहार दीपावली लक्ष्मी पूजा तथा छठ पूजा के दृष्टिगत शांति समिति की बैठक हुई संपन्न

UTTAR PRADESH दीपावली तथा छठ पूजा केशांति समिति की बैठक हुईUTTAR PRADESH दीपावली तथा छठ पूजा केशांति समिति की बैठक हुई

21/10/2024
राजेश वर्मा
स्टेट कोऑर्डिनेटर उत्तर प्रदेश
चाणक्य न्यूज इंडिया
6392216812

UTTAR PRADESH आगामी त्यौहार दीपावली लक्ष्मी पूजा तथा छठ पूजा के दृष्टिगत शांति समिति की बैठक हुई संपन्न*

uttar pardesh मिशन शक्ति विशेष अभियान फेज 5 के तहत जनपद के समस्त माध्यमिक विद्यालयों में दिलाई गई सुरक्षा शपथ।*

UTTAR PRADESH आवश्यकता से अत्यधिक ऊंचाई वाले एवं तेज आवाज में डीजे बजाने वाले स्वामियों के विरुद्ध होगी कठोर कार्रवाई*

UTTAR PRADESH मानकों के विपरीत बजाने वाले डीजे स्वामियों के डीजे होंगे सीज तथा 25 हजार का लगेगा जुर्माना*

UTTAR PRADESH *मूर्ति विसर्जन वाले रास्तों से हटाए जाएंगे अतिक्रमण*

uttar pardesh मुस्लिम स्टाफ 5 बार नमाज पढ़े मैं टीका नहीं लगा सकती एयर इंडिया की महिला कर्मचारी का VIDEO कहा – मुस्लिम अधिकारी टीका नहीं लगाने देते

मऊ…
जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में आगामी दीपावली लक्ष्मी पूजा, मूर्ति विसर्जन तथा छठ पूजा आदि के दृष्टिगत जिला शांति समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा विगत त्योहारों को सकुशल संपन्न कराने में जनपद के संभ्रांत नागरिकों तथा पुलिस प्रशासन एवं संबंधित अधिकारियों की प्रशंसा की गई। बैठक में शांति समिति के सदस्यों एवं प्रदेश व्यापार संघ अध्यक्ष उमाशंकर ओमर सहित अन्य सम्मानित व्यक्तियों द्वारा आगामी त्यौहार के दृष्टिगत साफ-सफाई, बिजली, पानी आदि समस्याओं के साथ-साथ विशेष रूप से त्योहारों के अवसर पर डीजे अत्यधिक ऊंचाई एवं तेज आवाज में बजाए जाने की समस्या बताई गई। जिस पर जिलाधिकारी द्वारा सभी उप जिलाधिकारी एवं समस्त थानाध्यक्षों को निर्देश दिए कि आगामी दीपावली लक्ष्मी पूजा मूर्ति विसर्जन एवं छठ पूजा के अवसर पर अत्यधिक ऊंचाई वाले डीजे तथा तेज आवाज में बजाने वाले डीजे स्वामियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करते हुए डीजे सीज तथा आवश्यकता अनुसार जुर्माना लगाकर दंडित किए जाएं। मूर्ति विसर्जन के संबंध में उन्होंने कहा कि यदि मूर्तियों का विसर्जन अपने पास के स्थानीय तालाबों में यदि मूर्ति विसर्जन करना चाहे तो सावधानीपूर्वक कर सकते हैं। इसके अलावा सभी अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्लास्टिक प्रतिबंध किए जाने पर अभियान चलाकर कार्रवाई करें। जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी तथा सभी अधिशासी अधिकारी को साफ सफाई का विशेष ध्यान देकर लक्ष्मी पूजा एवं छठ पूजा त्यौहार के पूर्व ही सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कर लें। इसके अलावा जिलाधिकारी द्वारा बैठक में उपस्थित शान्ति समिति के सदस्यों एवं जनपद के संभ्रांत नागरिकों से कहा कि त्योहारों के दौरान आने वाली समस्याओं तथा सुझावों को कभी भी जिला प्रशासन के समझ रख सकते हैं।पुलिस अधीक्षक इलामारन जी ने त्योहार को संपन्न कराए जाने के संबंध में कहा कि जनपद में पुलिस बल पर्याप्त संख्या में उपलब्ध है, त्योहार के दौरान किसी भी प्रकार की शांति व्यवस्था एवं माहौल को खराब करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर वायरल खबर को ध्यान न देते हुए त्योहारों को मिलजुल कर संपन्न कराने में पुलिस एवं जिला प्रशासन का सहयोग करें।

uttar pardesh किशोर स्वास्थ्य के अंतर्गत स्कूल स्वास्थ्य एवम कल्याण को लेकर जनपद के सभी ब्लॉक संसाधन केंद्रो पर कार्यशाला का आयोजन शिक्षकों को किया गया प्रशिक्षित
अपर जिलाधिकारी सत्यप्रिय सिंह ने कहा कि आगामी त्यौहारों को सकुशल संपन्न कराए जाने में पूर्व में जो मानक निर्धारित हैं, उसी के अनुरूप व्यवस्थाएं निर्धारित की जाएगी। छठ पूजा के स्थलों का निरीक्षण कर साफ सफाई एवं घाटों पर अत्यधिक जल होने की स्थिति को चिन्हित कर बैरिकेडिंग तथा गोताखोर, एंबुलेंस, दवाएं आदि की व्यवस्थाएं संबंधित अधिकारियों को करने के निर्देश दिए। वहीं खाद्य सुरक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि आगामी त्यौहारों को ध्यान में रखते हुए अभियान चलाकर शहर सहित अन्य प्रमुख स्थानों पर संचालित मिठाइयों की दुकानों की जांच कर ले जिससे किसी बड़ी घटना को होने से रोका जा सके। उन्होंने जनपद में प्लास्टिक का प्रयोग न करने तथा प्लास्टिक मुक्त छठ घाट बनाने के लिए शांति समिति के सदस्यों का सहयोग करने को कहा। उन्होंने बताया कि सदर तहसील के अंतर्गत 80 लक्ष्मी मूर्ति, मधुबन तहसील के अंतर्गत 119 लक्ष्मी मूर्ति, घोसी तहसील के अंतर्गत 216 एवं मोहम्मदाबाद गोहाना के अंतर्गत 270 से अधिक मूर्तियां स्थापित की जाएंगी।
प्रदेश व्यापार संघ अध्यक्ष उमाशंकर ओमर, दिनेश भारती, भारत लाल रही, पूर्व अध्यक्ष तैयब पालकी, संजय वर्मा तथा नगर पालिका परिषद अध्यक्ष अरशद जमाल ने विभिन्न समस्याओं क्रम में मुख्य रूप से मूर्ति विसर्जन वाले रास्तों पर किए गए अतिक्रमण को हटाया जाना, रास्तों की मरम्मत, बिजली, साफ सफाई तथा डीजे प्रतिबंध किए जाने सहित अन्य समस्याएं उठाई गई।
बैठक के दौरान समस्त उप जिलाधिकारी, समस्त क्षेत्राधिकारी, समस्त थानाध्यक्ष तथा संबंधित अधिकारी एवं शांति समिति के सम्मानित सदस्य उपस्थित रहे।

@UTTAR PRADESH

rajasthan 10 लोगों को मारने वाले लेपर्ड को गोली मारी!:उदयपुर में दो दिन पहले जहां हमला किया, वहीं मारा गया; अधिकारी बोले- आदमखोर की पुष्टि नहीं

UTTAR PRADESH दीपावली तथा छठ पूजा केशांति समिति की बैठक हुई
UTTAR PRADESH दीपावली तथा छठ पूजा केशांति समिति की बैठक हुई
UTTAR PRADESH दीपावली  तथा छठ पूजा केशांति समिति की बैठक हुई
UTTAR PRADESH दीपावली तथा छठ पूजा केशांति समिति की बैठक हुई

्रीमंत शंकरदेव संघ के आयोजन में असम के शोणितपुर जिले के बालिजन जयगुरु शंकर नामघर प्रांगण में मनाया गया श्रीमंत शंकरदेव गुरूजन की 576वीं जयंती महोत्सव का समापन हुआ। महापुरुष श्रीमंत शंकरदेव गुरूजन की 576वीं जयंती महोत्सव के अवसर पर श्रीमंत शंकरदेव संघ के तत्वावधान में कल वृक्षारोपण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इसके बाद सुबह 9 बजे शंकरदेव संघ की गाभरू पांचनोई क्षेत्रीय शाखा के अध्यक्ष धनीराम कलिता द्वारा धर्म ध्वजा फहराया गया।

दिन के 11 बजे बालिजन में विशाल भागवत शोभायात्रा निकाली गई। उल्लेखनीय है कि शंकरदेव संघ की गाभरू पांचनोई क्षेत्रीय शाखा के आयोजन में और बालिजन प्राइमरी शाखा के आतिथ्य में यह भागवत शोभायात्रा निकाली गई। बालिजन में निकली इस भागवत शोभायात्रा का शुभ उद्घाटन प्रवक्ता डॉ. हरिप्रसाद बरुवा ने किया। भागवत शोभायात्रा के बाद बालिजन जयगुरु शंकर नामघर प्रांगण में दोपहर 2 बजे से धर्मालोचना सभा का आयोजन किया गया।

धर्मालोचना सभा का शुभ उद्घाटन श्रीमंत शंकरदेव संघ के तेजपुर जिला शाखा के अध्यक्ष सचींद्र बैश्य ने किया। इस धर्मालोचना सभा में विशेष वक्ता के रूप में उपस्थित होकर गुरूजन के दर्शन और कार्यों पर भक्ति-पूर्ण भाषण श्रीमंत शंकरदेव संघ के कोलियाबोर जिला शाखा के समीरन हज़ारिका ने दिया। रात के विभिन्न कार्यक्रमों के बाद आज सुबह 7 बजे गुरूजन का गुणानुकीर्तन कर कार्यक्रम का सफल समापन किया गया। इस कार्यक्रम में विभिन्न स्थानों से आए भक्त वैष्णवों के साथ-साथ हर जाति और समुदाय के लोगों ने भाग लिया।

आज एक उल्लासपूर्ण वातावरण ढेकियाजुली राजस्व सर्किल के बालिजन में था। प्रत्येक कार्यक्रम में सभी के सहयोग से श्रीमंत शंकरदेव संघ की गाभरू पांचनोई क्षेत्रीय शाखा समिति के अध्यक्ष धनीराम कलिता, सचिव भास्कर हजारिका, संघ की बालिजन प्राइमरी शाखा के अध्यक्ष महाबीर दास, सचिव गंगाराम दास के साथ-साथ श्रीमंत शंकरदेव गुरूजन की जयंती महोत्सव समिति के अध्यक्ष लोकेश्वर पराजुली, सचिव जितेन चंद्र दास ने भक्त वैष्णवों और सभी भक्त मंडली का आभार व्यक्त किया।

jaipur खमा-घणी फिल्म फेस्टिवल की 20 नवम्बर से होगी शुरुआत:भवन सुरुचि केंद्र में दिखाई जाएगी फिल्में, बच्चों के लिए होगी फिल्म मेकिंग वर्कशॉप

https://youtu.be/w7tikFu0GuU

 

https://www.facebook.com/chanakyanewsindialive

jaipur खमा-घणी फिल्म फेस्टिवल की 20 नवम्बर से होगी शुरुआत:भवन सुरुचि केंद्र में दिखाई जाएगी फिल्में, बच्चों के लिए होगी फिल्म मेकिंग वर्कशॉप

UTTAR PRADESH दीपावली तथा छठ पूजा केशांति समिति की बैठक हुई
https://x.com/chanakyalivetv UTTAR PRADESH दीपावली तथा छठ पूजा केशांति समिति की बैठक हुई

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य ख़बरें