• Sat. Apr 19th, 2025

Chanakya News India

News Broadcast Live TV

rajasthan पुणे-जोधपुर फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी:पैसेंजर्स के सामान की स्कैनिंग की, 100 से ज्यादा यात्री सवार थे; फ्लाइट को रवाना करने की तैयारी

Byadmin

Oct 20, 2024 #JODHPUR, #rajasthan
rajasthanrajasthan

rajasthan पुणे-जोधपुर फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी:पैसेंजर्स के सामान की स्कैनिंग की, 100 से ज्यादा यात्री सवार थे; फ्लाइट को रवाना करने की तैयारी

https://chanakyaworldtv.com/

https://chankyanewsindia.com/

https://x.com/CRajsthan20377

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566915786480

पुणे से जोधपुर आने वाली इंडिगो की फ्लाइट को E-Mail भेजकर बम से उड़ाने की धमकी मिली। पुलिस और CISF के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। एयरपोर्ट पर विमान की तलाशी ली गई।

DSP ईस्ट आलोक श्रीवास्तव ने बताया- पैसेंजर के सामान की तलाशी ली गई, इसमें अभी तक कोई विस्फोटक सामान नहीं मिला है। एजेंसियों को सूचना दे दी गई है। फ्लाइट को आगे रवाना करने की तैयारी की जा रही है। बम निरोधी दस्ते और डॉग स्क्वॉड को भी मौके पर बुलाया गया था।

जानकारी के अनुसार, एयरपोर्ट अथॉरिटी को इंडिगो की फ्लाइट 6133 को बम से उड़ाने का ईमेल आया था। इसके बाद एयरपोर्ट अथॉरिटी ने एयरपोर्ट थाने को सूचना दी।

जानकारी के अनुसार, फ्लाइट में 100 से ज्यादा यात्री सवार थे। इसकी सूचना मिलने के बाद तुरंत ही फ्लाइट को आइसोलेशन-वे में लैंड करवाया गया। धमकी मिलने के बाद एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया। यात्रियों के सामान की भी तलाशी ली गई। अभी तक कोई बम जैसी वस्तु नहीं मिली है।

यह फ्लाइट पुणे से सुबह 11:50 पर रवाना हुई थी। दोपहर 1:07 पर जोधपुर एयरपोर्ट पर लैंड हुई थी। इसी बीच एयरपोर्ट प्रशासन को फ्लाइट में बम होने की सूचना मिली।

किशनगढ़ एयरपोर्ट पर मिल चुकी है बम की सूचना इससे पहले किशनगढ़ एयरपोर्ट पर 19 अक्टूबर को स्टार एयरलाइंस के विमान में बम की सूचना मिली थी। बम निरोधक दस्ते की ओर से सिक्योरिटी क्लियरेंस देने के बाद विमान को आगे रवाना किया गया था।

basti कप्तानगंज पुलिस टीम द्वारा बाबा साहब डा0 भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को तोड़ने वाले अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार-

basti थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा तेज आवाज में डीजे बजाने एवं आम मानव जीवन को खतरा उत्पन्न करने के संबंध में थाना कोतवाली पर डीजे संचालक के विरुद्ध किया गया अभियोग पंजीकृत-

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *