• Tue. Nov 12th, 2024

Chanakya News India

News Broadcast Live TV

bihar शराबी की मौत के बाद पुलिस को बनाया बंधक, VIDEO:हाजीपुर में पुलिस ने महिलाओं को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, SDPO ने परिवार के सामने जोड़े हाथ

ByNews Editor

Oct 19, 2024 #bhihar
BiharBihar

bihar शराबी की मौत के बाद पुलिस को बनाया बंधक, VIDEO:हाजीपुर में पुलिस ने महिलाओं को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, SDPO ने परिवार के सामने जोड़े हाथ

https://chanakyaworldtv.com/

https://chankyanewsindia.com/

https://x.com/CRajsthan20377

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566915786480

वैशाली के महुआ थाना इलाके में पुलिस गश्ती के दौरान पकड़ाए एक शराबी की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया। इस दौरान स्थानीय लोगों ने पुलिस टीम को बंधक बना लिया। मृतक के परिजनों ने पुलिस पर पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप लगाया है।

पुलिस टीम से मारपीट और बंधक बनाए जाने की जानकारी मिलने पर SDPO सुरभ सुमन अन्य पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचीं। उन्होंने पहले आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया। इस दौरान वो हाथ जोड़कर परिजनों को शांत करती दिखीं।

वहीं, परिजनों के साथ ग्रामीण शव को महुआ जलालपुर सड़क पर रखकर विरोध प्रदर्शन करते रहें। हंगामा कर रहे ग्रामीणों के शांत नहीं होने पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर वहां से सभी को हटाया है। इसके बाद शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया है। घटना जलालपुर गंगटी गांव की है। शनिवार सुबह गश्ती कर रही पुलिस टीम से डरकर भाग रहे 50 साल के शख्स की मौत हो गई थी।

पुलिस के लाठीचार्ज के दौरान कई महिलाएं घायल हुई हैं। इसका वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में पुलिसकर्मी कई महिलाओं पर लाठी से वार करते दिख रहे हैं। फिलहाल घायल महिलाओं का स्थानीय अस्पताल में इलाज कराया गया है।

भीड़ ने पुलिस अधिकारी को कमरे में बंद कर बनाया था बंधक

जलालपुर गांव (वार्ड-6) से पुलिस ने शराब के नशे में धुत्त एक व्यक्ति को पकड़ा। जिसके बाद उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान राजेन्द्र पासवान (50) के रूप में हुई है। मृतक कटहरा थाना क्षेत्र के करहटिया बुजुर्ग गांव का रहने वाला था। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों को बंधक बना लिया।

जानकारी मिलने पर SDPO सुरभ सुमन अन्य पुलिसकर्मियों मौके पर पहुंची। उन्होंने आक्रोशितों को समझा-बुझाकर शांत कराने का प्रयास किया। इस दौरान वो परिजनों के सामने हाथ जोड़कर उन्हें समझाने का प्रयास करती दिखीं।

इस घटना का भी वीडियो सामने आया है। वीडियो में दिख रहा है कि भीड़ वर्दीधारी पुलिस अधिकारी को पकड़कर ले जा रही है। उन्हें एक घर के कमरे में बंद कर रही है।

इसके बाद वैशाली पुलिस की ओर से जानकारी दी गई कि स्थिति सामान्य है। ग्रामीणों की मारपीट में एक सिपाही घायल हुआ है। पुलिस जीप में भी तोड़फोड़ की गई है। हालांकि, बाद में स्थानीय लोगों ने शव के साथ सड़क जाम कर दिया।

पुलिस ने कहा-भागने के दौरान गिरकर हुई मौत

वैशाली एसपी ऑफिस से जारी प्रेस रीलिज में बताया गया है कि 19 तारीख की सुबह महुआ थाना की पुलिस टीम ASI भुनेश्वर राम के साथ गश्ती पर निकली थी। इसी बीच मद्यनिषेध के लिए जारी टॉल फ्री नंबर- 15545 पर शराब की सूचना मिली। पुलिस टीम जलालपुर गंगटी गांव पहुंची।

टीम को देखकर 50 साल के बुजुर्ग राजेंद्र पासवान भागने लगा। भागने के दौरान ही गिरकर उसकी मौत हो गई। घटना के वक्त उसके और पुलिस गाड़ी की दूरी 250 मीटर थी।

घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस टीम से मारपीट की। सरकारी वाहन में तोड़फोड़ किया। एक सिपाही घायल हुआ है, जिसका इलाज महुआ अनुमंडल अस्पताल में चल रहा है। मौके पर सीनियर पुलिस अधिकारी पहुंचे हैं। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है।

rajasthan राजकॉम्प ग्रुप जनरल मैनेजर के ठिकानों पर ACB के छापे:पोर्श, डिफेंडर जैसी लग्जरी कार मिलीं; जयपुर, दिल्ली और गाजियाबाद में चल रहा सर्च

rajasthan लोग कहते है,तुम्हारा शिक्षा मंत्री कैसे बयान दे रहा हैं:दिलावर के बयान पर बोले भाजपा MLA-नियम-कानून लागू करना है कर दो, ऐसे बयान नहीं दें

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *