...
  • Mon. Dec 23rd, 2024

Chanakya News India

News Broadcast Live TV

rajasthan लोग कहते है,तुम्हारा शिक्षा मंत्री कैसे बयान दे रहा हैं:दिलावर के बयान पर बोले भाजपा MLA-नियम-कानून लागू करना है कर दो, ऐसे बयान नहीं दें

ByNews Editor

Oct 19, 2024 #rajasthan
rajasthanrajasthan

rajasthan लोग कहते है,तुम्हारा शिक्षा मंत्री कैसे बयान दे रहा हैं:दिलावर के बयान पर बोले भाजपा MLA-नियम-कानून लागू करना है कर दो, ऐसे बयान नहीं दें

 

https://chanakyaworldtv.com/

https://chankyanewsindia.com/

https://x.com/CRajsthan20377

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566915786480

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के टीचर्स के कम कपड़े पहनकर स्कूल आने के बयान पर अब पार्टी के विधायक विरोध में उतर गए है। बेगूं विधायक डॉ. सुरेश धाकड़ ने मदन दिलावर के बयान को लेकर कहा- लोग हमें टोकते है और कहते है कि तुम्हारा शिक्षा मंत्री कैसे बयान दे रहा है।

दरअसल, शनिवार को बेगूं में शनिवार को पीएम श्री राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया था। इस कार्यक्रम में बेगूं विधायक धाकड़ भी मौजूद थे।

कार्यक्रम में वे बोले- स्कूल में टीचर बहुत मेहनत करता है, हालांकि हमारे शिक्षा मंत्री बयान इधर-उधर दे देते हैं, तो आप लोग बुरा मत मानना, लेकिन ऐसा नहीं बोलना चाहिए। कोई चाहे जितनी बड़ी पोस्ट पर चला जाए। मैं तुम्हारी आलोचना करूं, इससे बेहतर है कि मैं तुम्हें सुधारने के लिए कोई नियम बना दूं, यह मेरी जिम्मेदारी होनी चाहिए।

अगर कोई नियम या कानून लागू करना है तो कर दो, लेकिन अनर्गल बयानबाजी कर लोगों को हतोत्साहित नहीं करना चाहिए। मेरे से बहुत बड़े आदमी हैं, लेकिन ऊपर तक सही संदेश नहीं जाता। लोग हमें टोकते हैं और कहते हैं कि तुम्हारा शिक्षा मंत्री किस तरह का बयान दे रहा है।

धाकड़ बोले- मैं मुख्यमंत्री से भी आग्रह करूंगा कि वे शिक्षा मंत्री को बुलाकर सलाह दें कि शिक्षकों का अपमान नहीं होना चाहिए। अगर सुधार करना है और ड्रेस कोड लागू करना है तो एक आदेश निकालो।

यह ड्रेस पहननी होगी और साल की दो ड्रेस राजस्थान सरकार गिफ्ट के रूप में देगी, जिसे सिलवाकर पहनकर आना है। शिक्षक स्वयं इसका स्वागत करेगा।

इसके बाद भी कोई शिक्षक नौटंकी करता है तो उसका इलाज करो, कौन रोकता है। लेकिन, आप सुधार का मौका नहीं देते हो, सुझाव नहीं देते हो और केवल अनर्गल बयानबाजी करते हो।

मैं बयान की सरेआम निंदा करता हूं, ऐसा नहीं होना चाहिए। इससे बीजेपी की और प्रधानमंत्री की बदनामी होती है। दस लोगों ने मुझे टोका कि तुम्हारा शिक्षा मंत्री क्या बोल रहा है, बताओ मैं क्या जवाब दूं। ऐसा नहीं होना चाहिए।

शिक्षा मंत्री बुधवार को नीमकाथाना के नृसिंहपुरी गांव में उच्च प्राथमिक संस्कृत स्कूल भवन के लोकार्पण कार्यक्रम में गए थे। समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा था- कई शिक्षक-शिक्षिकाएं पूरा शरीर दिखाकर स्कूल जाते हैं। इससे बच्चे और बच्चियों पर अच्छा संस्कार नहीं पड़ता। इन लोगों को सोचना चाहिए कि मैं शिक्षिका, शिक्षक हूं। हमें कैसा पहनावा पहनना चाहिए, क्या खाना चाहिए। उन्होंने शिक्षकों से कहा था- हमारा आचरण ऐसा रहे कि बिना कुछ बोले भी बच्चे हमसे संस्कार ले सकें।

सफाई में बोले थे- टीचर बच्चों के सामने आदर्श प्रस्तुत करें

अपने इस बयान पर दिलावर ने गुरुवार को जोधपुर में भी सफाई दी थी। दिलावर ने कहा था- मैंने यही कहा था कि टीचर स्कूल में कम कपड़े पहन कर आते हैं, अर्धनग्न होकर आते हैं। इसके पीछे का भाव ये था कि सभी टीचर अच्छे कपड़े पहनकर आएंगे। टीचर्स को अपने आप को बच्चों के सामने आदर्श के रूप में प्रस्तुत करना पड़ेगा, जिससे बच्चे संस्कार ले सकें।

फिर कहा- मेरे बयान का विरोध करने वाले टीचर बेवकूफ

इसके बाद शुक्रवार को बारां में शिक्षा मंत्री ने टीचर्स के कम कपड़े पहनकर स्कूल आने के अपने बयान पर फिर सफाई दी थी। दिलावर ने उनके बयान का विरोध करने वालों को बेवकूफ और मूर्ख बताया। बारां में दिलावर ने कहा था- वे शिक्षक बेवकूफ हैं, जो मैंने कहा, उसके विरोध में बोल रहे हैं।

मैंने ये कहा था कि जो विद्यार्थी है, वो आधा समय अपने अभिभावक, माता-पिता के पास रहता है और आधा समय स्कूल में रहता है। तो मां-बाप और गुरुजनों को ध्यान रखना चाहिए है कि हम कैसा व्यवहार कर रहे हैं। क्या खा रहे हैं, क्या पहन रहे हैं, कैसी हमारी दृष्टि है। इससे बच्चे सीखते हैं। संस्कार दोनों जगह से पाते हैं।

ध्वजारोहण के साथ प्रतियोगिता का शुभारंभ पीएम श्री राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में विधायक ने 4 दिवसीय 68वीं जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का ध्वजारोहण कर शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि स्कूलों में अच्छी शिक्षा के साथ खेल प्रतिभाओं को भी प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। सीबीईओ बालूराम भील, प्रधानाचार्य कालूराम मीणा और उप प्रधानाचार्य बसंती सेन ने अतिथियों का स्वागत किया।

विधायक डॉ. धाकड़ ने बालिकाओं की मांग पर स्कूल में ट्यूबवेल और सिंगल फेज मोटर लगाने की घोषणा की, ताकि पेयजल की व्यवस्था सुचारू रूप से चल सके। उन्होंने कहा कि स्कूल के 50 साल पुराने जर्जर हो चुके कमरों को गिराकर नए कमरे बनाए जाएंगे और इसके लिए प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। विधायक ने यह भी कहा कि बेगूं में जल्द ही बाइपास का निर्माण होगा, जिससे ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार होगा।

मुख्य निर्णायक रेखा चौधरी ने बताया कि इस एथलेटिक्स प्रतियोगिता में 17 से 19 आयु वर्ग की छात्राएं हिस्सा ले रही हैं, जिसमें जिले की 44 टीमें शामिल हैं। प्रतियोगिता के शुभारंभ पर स्कूल की छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।

rajasthan राजकॉम्प ग्रुप जनरल मैनेजर के ठिकानों पर ACB के छापे:पोर्श, डिफेंडर जैसी लग्जरी कार मिलीं; जयपुर, दिल्ली और गाजियाबाद में चल रहा सर्च

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Seraphinite AcceleratorOptimized by Seraphinite Accelerator
Turns on site high speed to be attractive for people and search engines.