bangladesh ने श्रीलंका को पहले वनडे में 6 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ टीम ने 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। बांग्लादेश से कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने शतक लगाया, इस प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला।
चट्टोग्राम के जहुर अहमद चौधरी स्टेडियम में श्रीलंका ने पहले बैटिंग करते हुए 255 रन बनाए। बांग्लादेश ने 45वें ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर टारगेट हासिल कर लिया।
अच्छी शुरुआत के बाद बिखरी श्रीलंका की पारी
श्रीलंका ने बुधवार को टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी। पथुम निसांका और अविष्का फर्नांडो ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। फर्नांडो 33 रन बनाकर आउट हुए और दोनों के बीच 71 रन की पार्टनरशिप टूटी। उनके बाद निसांका भी 36 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
कप्तान कुसल मेंडिस एक एंड पर टिक गए लेकिन उनके सामने सदीरा समरविक्रमा 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। चरिथ असलंका भी 18 ही रन बनाकर आउट हो गए।