uttar pardesh मंडलायुक्त की अध्यक्षता में विकास कार्यों एवं राजस्व वादों के निस्तारण की स्थिति के संबंध में समीक्षा बैठक संपन्न।
15/10/2024
राजेश वर्मा
स्टेट कोऑर्डिनेटर उत्तर प्रदेश
चाणक्य न्यूज इंडिया
6392216812
uttar pardesh मऊ…
*कलेक्ट्रेट परिसर स्थित अभिलेखागार सहित विभिन्न कार्यालयो का निरीक्षण कर दिए आवश्यक निर्देश।*
आज मंडलायुक्त श्री मनीष चौहान की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों सहित राजस्व वादों के निस्तारण की स्थिति के संबंध में समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक के दौरान मंडलायुक्त महोदय ने मनरेगा कार्यों, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत समूह की स्थिति, प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास योजना, पंचायत भवन निर्माण की स्थिति, सामुदायिक शौचालय आदि के संबंध में निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष प्राप्ति पर संतोष जताया। प्रधानमंत्री आवास शहरी में लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत कार्य पूर्ण न होने पर उन्होंने इसे तत्काल पूर्ण करने तथा विवाद की स्थिति में कैंसिल करने के निर्देश दिए। निराश्रित गोवन संरक्षण की समीक्षा के दौरान सहभागिता योजना के तहत सुपुर्दगी वाले मामलों में अभी तक जुलाई माह तक का भुगतान होने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए समय से सत्यापन कार्य पूर्ण करने तथा हर माह नियमित रूप से भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को दिए। निवेश मित्र पोर्टल पर समय सीमा के भीतर ही समस्त आवेदन निस्तारित करने के निर्देश मंडल आयुक्त महोदय द्वारा दिए गए। जल जीवन मिशन के तहत किए जा रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा के दौरान धीमी प्रगति पर उन्होंने अधिशासी अभियंता जल निगम को तेजी से कार्य पूर्ण करने को कहा। इसके अलावा जहां कार्य पूर्ण हो चुके हैं, उन्हें तत्काल हैंड ओवर करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने जिलाधिकारी को पूर्ण कार्यों की जांच भी करने को कहा। वृक्षारोपण के उपरान्त जीवित पौधों की सूचना का क्रॉस चेकिंग करने के भी निर्देश मंडल आयुक्त महोदय द्वारा दिए गए। बैठक के दौरान मंडल आयुक्त महोदय ने पीएम स्वनिधि योजना, आयुष्मान भारत, संचारी रोग नियंत्रण अभियान, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल मिशन,राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना आदि की भी समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए। बैठक के दौरान मंडल आयुक्त महोदय ने राजस्व वादों के निस्तारण की स्थिति की भी समीक्षा की। उन्होंने 5 वर्ष से अधिक के लंबित समस्त वादों का तत्काल निस्तारण करने के निर्देश संबंधित पीठासीन अधिकारियों को दिए। इस दौरान उन्होंने नायब तहसीलदार, तहसीलदार कोर्ट में लंबित मामलों के निस्तारण की स्थिति की नियमित मॉनिटरिंग करने को भी कहा। समीक्षा बैठक के दौरान उन्होंने जनपद में निर्माणाधीन 37 परियोजनाओं के अद्यतन स्थिति की भी जानकारी लेते हुए संबंधित कार्यदाई संस्थाओं के अधिशासी अभियंताओं को पूरे निर्माण कार्य को गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण करने को कहा। समीक्षा बैठक के पूर्व मंडल आयुक्त महोदय ने कलेक्ट्रेट परिसर स्थित अभिलेखागार का भी निरीक्षण किया। उन्होंने अभिलेखों के बेहतर रखरखाव के भी निर्देश दिए।इसके अलावा मंडल आयुक्त महोदय द्वारा विभिन्न कार्यालयो का भी निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए गए।इस दौरान जिलाधिकारी श्री प्रवीण मिश्र, पुलिस अधीक्षक श्री इलमारन जी, मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत नागर सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
uttar pardesh मंडलायुक्त की अध्यक्षता में ग्राम चौपाल का किया गया आयोजन।