• Sat. Apr 19th, 2025

Chanakya News India

News Broadcast Live TV

jaipur में पड़ोसी ने बच्चे के साथ किया गलत काम:घर आकर रोने लगा, दादी ने पूछा तो बताई युवक की हरकत

Byadmin

Oct 14, 2024 #jaipur, #rajasthan
jaipurjaipur

jaipur में पड़ोसी ने बच्चे के साथ किया गलत काम:घर आकर रोने लगा, दादी ने पूछा तो बताई युवक की हरकत

https://x.com/CRajsthan20377

https://chankyanewsindia.com/

https://chanakyaworldtv.com/

jaipur के हरमाड़ा थाना इलाके में एक महिला ने अपने पड़ोसी पर पोते के साथ गलत काम करने की शिकायत दर्ज कराई हैं। महिला की शिकायत पर पड़ोसी के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले की गम्भीरता को देखते हुए मामले की जांच एसीपी चौमूं अशोक चौहान को दी गई है।

एसीपी अशोक चौहान ने बताया- पीड़ित की दादी ने 13 अक्टूबर को हरमाड़ा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके नाबालिग पोते के साथ पड़ोसी ने गलत काम किया। पड़ोसी के घर से वापस आया पोता रोने लगा। दादी ने कारण पूछा तो गलत काम करने का आरोप लगाया। इस पर महिला पोते को लेकर हरमाड़ा थाने पहुंची। पुलिस अधिकारियों को घटना को लेकर जानकारी दी।

हरमाड़ा थाना पुलिस ने महिला की रिपोर्ट पर कॉलोनी के युवक के खिलाफ नाबालिग के साथ गलत काम करने की एफआईआर दर्ज की। मामले की गम्भीरता को देखते हुए नाबालिग बच्चे का मेडिकल कराया गया है। जल्द बच्चे के बयान दर्ज किए जाएंगे। पीड़ित महिला ने जिस पड़ोसी पर गलत काम करने का आरोप लगाया है। उसकी गिरफ्तारी के लिए सम्भावित ठिकानों पर रेड की जा रही है।

rajasthan राजनीतिक नियुक्तियां कर सरकार ने वापस लिया आदेश:निकायों में 550 पार्षदों की नियुक्ति के आदेश को रद्द किया; एक दिन पहले ही दिया था ऑर्डर

haryana पानीपत ग्रामीण में महिपाल ढांडा 47045 वोट से आगे:जिले की चारों सीटों पर BJP को बढ़त, हर सीट पर 13 हजार से ज्यादा की लीड

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *