• Sun. Nov 17th, 2024

Chanakya News India

News Broadcast Live TV

basti युवाओं को जागरूक करने के लिए अग्निवीर योजना पर संगोष्ठी का आयोजन

bastibasti

basti भारतीय वायुसेना चकेरी कानपुर व क्षेत्रीय संयोजन कार्यालय बस्ती के संयुक्त तत्वाधान में सोमवार ( आज) को राजकीय कन्या इंटर कॉलेज इंटर कॉलेज बस्ती , सक्सेरिय़ा इंटर कॉलेज बस्ती व हंसराज लाल इंटर कॉलेज बस्ती में अग्नि वीर योजना के संबंध में जागरूकता गोष्ठी आयोजित किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं को वायुसेना में अग्निवीर के रूप में भर्ती के लिए रोजगारपरक जानकारी प्रदान की गई| एयरफोर्स के वारंट ऑफिसर ए0के0 यादव ने कहा कि अग्नि वीर हर लिहाज से बेहतर योजना है इस योजना के तहत भर्ती जवानों को पहले वर्ष में ₹30000 का मासिक पैकेज मिलता है जिसमें ₹21000 का इन हैंड वेतन होता है ₹9000 अग्नि वीर की तरफ से कॉरपस फंड में जमा होता है और इतनी ही राशि सरकार की तरफ से भी फंड में जमा होता है। इस प्रकार से एक अग्नि वीर का मासिक वेतन 39000 होता है इसके अतिरिक्त तीनों सेवाओं में लागू भक्ते और 30 दिन की वार्षिक छुट्टी एचटीसी कैंटीन व चिकित्सा सुविधा मिलती हैं।
वहीं अवधेन्द्र प्रताप वर्मा, जिला सेवायोजना अधिकारी ने उपस्थित छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि अग्नि वीर योजना में युवक-युवतिया प्रतिभाग कर करियर का चयन कर सकती है ।सेवानिवृत्ति के पश्चात ऐसे लोगों को सरकारी नौकरियों में भी वरीयता प्राप्त होती है।

रिपोर्ट: जितेंद्र कुमार त्रिपाठी
ब्यूरो प्रमुख – बस्ती जनपद

https://chankyanewsindia.com/

https://chanakyaworldtv.com/

basti थाना नगर पुलिस द्वारा दुष्कर्म के वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा गया-

basti पुरानी बस्ती पुलिस व एसओजी टीम बस्ती तथा सर्विलांस सेल की संयुक्त कार्यवाही से HP पैट्रोल पम्प से चोरी हुये ट्रैक्टर ट्राली को किया बरामद करते हुए 03 अंतराष्ट्रीय चोरों को किया गया गिरफ्तार-

basti सड़क सुरक्षा पखवारा के दृष्टिगत दो पहिया वाहन चालकों को किया गया जागरूक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य ख़बरें