• Sun. Nov 17th, 2024

Chanakya News India

News Broadcast Live TV

रायबरेली जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने जनपद वासियों से अपील की है अवैध मदिरा निर्माण बिक्री एवं तस्करी तथा अवैध अल्कोहल पर अंकुश लगाए जाने के संबंध में टोल फ्री नंबर किया जारी

*अवैध शराब के निर्माण व बिक्री की दे सूचना : डीएम*

*आबकारी निरीक्षकों के मोबाइल नम्बर क्रमशः क्षेत्र-1 सदर, 9454466277, क्षेत्र-2 महराजगंज, 9454466275, क्षेत्र-3 लालगंज, 9454466276, क्षेत्र-4 सलोन, 9454466274, क्षेत्र-5 डलमऊ, 9454465980, क्षेत्र-6 ऊचा‌ंहार, 9454465979 एवं टोल फ्री नम्बर-14405/9454466019 दूरभाष नम्बरों पर दें सूचना*

रायबरेली, 03 अक्टूबर 2024
जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने जनपद वासियों से अपील की है कि अवैध मदिरा के निर्माण, बिक्री एवं तस्करी तथा अवैध अल्कोहल/शीरा के परिवहन पर अंकुश लगाये जाने हेतु आबकारी विभाग द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। अवैध स्थानों व अड्डों से खरीदी गयी शराब में मिथाइल अल्कोहल मिश्रित शराब हो सकती है, जो कि घातक जहर है और इसकी बहुत थोड़ी सी भी मात्रा पीने से व्यक्ति अन्धा हो सकता है एवं उसकी जान भी जा सकती है। आपका जीवन अमूल्य है, इस सस्ती शराब के चक्कर में अपनी जान न गवायें। इसलिये अपनी एवं अपने परिवार की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए किसी भी दशा में अवैध स्थानों व अड्डों से खरीद कर शराब का सेवन न करें। मदिरा का सेवन अधिकृत आबकारी दुकानों से ही सील लगी बोतल खरीद कर करें। यदि आपके आस-पास अवैध शराब के निर्माण व बिक्री की सूचना प्राप्त होती है, तो क्षेत्रीय आबकारी निरीक्षकों के मोबाइल नम्बर क्रमशः क्षेत्र-1 सदर, 9454466277, क्षेत्र-2 महराजगंज, 9454466275, क्षेत्र-3 लालगंज, 9454466276, क्षेत्र-4 सलोन, 9454466274, क्षेत्र-5 डलमऊ, 9454465980, क्षेत्र-6 ऊचा‌ंहार, 9454465979 एवं टोल फ्री नम्बर-14405/9454466019 दूरभाष नम्बरों पर तत्काल सूचना दें। आपकी पहचान गुप्त रखी जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य ख़बरें