basti प्रभारी निरीक्षक महिला थाना द्वारा “आपरेशन साथ-साथ” के तहत टूटते परिवारों के बीच आपसी मतभेद को दूर कर, मिलाया गया-
रिपोट: शिव प्रकाश चौबे
रिपोर्टर: भानपुर- basti U.P.
basti दिनांक 29.09.2024 को प्रभारी निरीक्षक महिला थाना डॉ0 शालिनी सिंह द्वारा पति-पत्नी के निम्न 05 जोड़े को उनके बीच विभिन्न कारणों से मतभेदों को दूर कर मिलाया गया ।
1. अंशू भारद्वाज पत्नी मनीष निवासनी भटोलवा थाना कोतवाली जनपद basti
2. ममता पत्नी अवधेश निवासनी सुसापार थाना लालगंज जनपद basti
3. रिंकी पत्नी रामू चौहान निवासी बांसगांव थाना हरिया जनपद basti
4. अजमेरूनिसा पत्नी मोहम्मद अशरफ अंसारी निवासी लेडवा थाना बखिरा जनपद संत कबीर नगर
5. मीरा पत्नी रामबिलास निवासी परसा झूंगिया थाना सोनहा जनपद बस्ती
के बीच पारिवारिक मनमुटाव विभिन्न कारणों से चल रहा था, जिसके चलते इनके आपसी रिश्ते पिछले कई महीनों से विभिन्न कारणों से खराब चल रहे थे। अभी तक दोनों पक्ष एक दूसरे के साथ नहीं रहना चाहते थे। किंतु अब दोनों पक्षों को प्रभारी निरीक्षक डा0 शालिनी सिंह महिला थाना बस्ती की कोशिशों और समझाने बुझाने पर दोनों पक्ष एक साथ रहने को तैयार हो गए। महिला थाना पर सुलह समझौता करवाया गया। जिसके क्रम में पति- पत्नी को महिला थाने से राज़ी-खुशी विदा किया गया ।
https://www.facebook.com/chanakyanewsindialive
uttar pardesh//शासन से अनुमोदित प्रतिष्ठित निजी कंपनियां स्टॉल लगाकर उपलब्ध कराएंगी बीज।