Ajmer में ट्रेक्टर ने बाइक को मारी टक्कर, छोटे भाई की मौत
खेत से काम कर लौट रहे थे, बड़ा भाई घायल; अस्पताल में भर्ती
https://www.facebook.com/chanakyanewsindialive
Ajmer में नसीराबाद सदर थाना क्षेत्र में ब्यावर मार्ग स्थित ग्राम बिठूर के पास बीती रात्रि को एक ट्रेक्टर ने बाइक के जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाइक पर सवार दो भाइयों में से छोटे भाई की मृत्यु हो गई और बड़ा भाई गंभीर घायल हो गया।
ग्राम पुरानी राजोसी निवासी मनोहर पुत्र बीरम मेघवंशी और उसका छोटा भाई ग्राम भीमपुरा स्थित अपने खेत से काम कर घर लौट रहे थे। इसी दौरान ग्राम बिठूर में पीछे से आ रहे एक ट्रेक्टर ने उनकी बाइक के जोरदार टक्कर मार दी। जिससे दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें नसीराबाद राजकीय अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद कपिल (28) को मृत घोषित कर दिया और गंभीर घायल मनोहर को प्राथमिक उपचार के बाद जेएलएन अस्पताल अजमेर रेफर कर दिया।
सूचना मिलने पर नसीराबाद सदर थाना पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर मृतक कपिल का शव कब्जे में लेकर रविवार सुबह पोस्टमॉर्टम करवाने के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया। नसीराबाद सदर थाना पुलिस ने मृतक के पिता बीरम की रिपोर्ट पर ट्रेक्टर चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
ajmer राजभाषा पखवाड़ा समापन समारोह आयोजित