...
  • Mon. Dec 23rd, 2024

Chanakya News India

News Broadcast Live TV

uttar pardesh मऊ में स्थाई जिला विद्यालय निरीक्षक की नियुक्ति न होने से शिक्षको में में आक्रोश

uttar pardesuttar pardesh

28/09/2024
राजेश वर्मा
स्टेट कोऑर्डिनेटर uttar pardesh
चाणक्य न्यूज नेटवर्क
6392216812

https://www.facebook.com/chanakyanews.india

uttar pardesh मऊ…
जनपद मऊ में स्थाई जिला विद्यालय निरीक्षक की नियुक्ति न होने से शिक्षकों एवं कर्मचारियों के वेतन सहित अनेक कार्य रुके हैं, शिक्षकों में आक्रोश, अगले सप्ताह से अनिश्चितकालीन धरना देने की चेतावनी,शिक्षा निदेशक एवं सचिव को माध्यमिक शिक्षकसंघ ने लिखा चेतावनी पत्र,
अवनीश कुमार सिंह अध्यक्ष माध्यमिक शिक्षक संघ,,
सेवा में,
शिक्षा निदेशक (माध्यमिक)
18 पार्क रोड लखनऊ

विषय, जनपद मऊ में जिला विद्यालय निरीक्षककी स्थाई नियुक्ति विषयक,,,
महोदय, सादर अनुरोध है कि जनपद uttar pardesh मऊ में पिछले 10 दिनों से स्थाई जिला विद्यालय निरीक्षक नहीं है जिसके कारण शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का वेतन बिल नहीं निकल पा रहा है जिससे वेतन मिलने में काफी विलंब होगा,अगले महीने के पहले पखवाड़े में मात्र 15 दिनों के अंदर नवरात्रि,दुर्गा पूजा और दशहरा जैसे महत्वपूर्ण त्यौहार है नवंबर माह में शादी विवाह हेतु अनेक अस्थाई और स्थाई लोन लंबित है, स्थाई जिला विद्यालय निरीक्षक की नियुक्ति न होने के कारण शिक्षकों और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों केशादी विवाह के
लोन,जीपीएफ प्रकरण, पेंशन इत्यादि अनेक प्रकरणों का निस्तारण नहीं हो पा रहा है जिसके कारण जनपद के माध्यमिक शिक्षकों में भारी आक्रोश है,
अतः महोदय जी से अनुरोध है की अविलंब मऊ जनपद में स्थाई जिला विद्यालय निरीक्षक नियुक्त करने की कृपा करें जिससे वेतन सहित विभिन्न प्रकरणों का तत्काल निस्तारण किया जा सके,
माध्यमिक शिक्षक संघ (पांडे गुट) ने निर्णय लिया है की एक सप्ताह के भीतर स्थाई जिला विद्यालय निरीक्षक की नियुक्ति नहीं होती है तो माध्यमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारी पीड़ित शिक्षकों के साथ जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन पर बैठेंगे,
प्रतिलिपि आवश्यक कार्रवाई हेतु
१,सचिव, माध्यमिक शिक्षा उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ
२, संयुक्त शिक्षा निदेशक आजमगढ़ मंडल आजमगढ़,
३,अध्यक्ष/मंत्री उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (पांडे गुट) बी,86 एंक्लेव विश्वास खंड 3 गोमती नगर लखनऊ,
भवदीय,/
अवनीश कुमार सिंह जिलाअध्यक्ष,
विनीत प्रताप राय जिला मंत्री,
मुस्ताक अली मंसूरी, कोषाध्यक्ष,
बृजेशकुमारगिरि,मीडिया प्रभारी,
एवं जनपद के समस्त उपाध्यक्ष गण समस्तसंयुक्त मंत्रीगण एवं जिला कार्यकारिणी के सम्मानित सदस्य गण जनपद uttar pardesh मऊ

MAU नगर पालिका परिषद मऊ ने स्वच्छता ही सेवा महा अभियान के तहत वार्ड नं0 44 मिर्जाहादीपुरा में चलाया स्वच्छता अभियान*

uttar pardesh थाने में किसानों ने पकौड़े तले, 20 घंटे से धरना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Seraphinite AcceleratorOptimized by Seraphinite Accelerator
Turns on site high speed to be attractive for people and search engines.