...
  • Sun. Dec 22nd, 2024

Chanakya News India

News Broadcast Live TV

uttar pardesh//शासन से अनुमोदित प्रतिष्ठित निजी कंपनियां स्टॉल लगाकर उपलब्ध कराएंगी बीज।

uttar pardeshuttar pardesh

शासन से अनुमोदित प्रतिष्ठित निजी कंपनियां स्टॉल लगाकर उपलब्ध कराएंगी बीज।

uttar Pradesh
Uttar pradesh

उद्यान विभाग जनपद मऊ द्वारा किसानों को नवीन कृषि पद्धतियों की जानकारी के साथ-साथ राज्य एवं केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने हेतु नई पहल की जा रही है।

uttar pardesh
uttar pardesh

 

 

uttar pardesh मऊ…
उद्यान विभाग जनपद मऊ द्वारा किसानों को नवीन कृषि पद्धतियों की जानकारी के साथ-साथ राज्य एवं केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने हेतु नई पहल की जा रही है। इसी क्रम में राष्ट्रीय कृषि विकास योजना एवं अनुसूचित जाति के किसानों हेतु औद्यानिक विकास की योजना में विभागीय पोर्टल पर आवेदन उपरांत एवं चयनित सैकड़ो किसानों को योजना के अंतर्गत संकर टमाटर, संकर मिर्च, संकर फूलगोभी , पातगोभी, शिमला मिर्च एवं कद्दू वर्गीय फसलों के खेती कार्यक्रम में ₹ बीस हजार प्रति हेक्टेयर की सीमा अंतर्गत निवेश के रूप में बीज उपलब्ध कराने हेतु 01 अक्टूबर 2024 को राजकीय अलंकृत उद्यान चंद्रभानपुर में शासन से अनुमोदित ख्यातिलब्ध निजी कंपनियों के स्टाल लगाकर बीज उपलब्ध कराने हेतु निदेशक ,उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा दिनांक 24 सितंबर को निर्देश जिला उद्यान अधिकारी को दिया गया है।

 

 

uttar pardesh जिला उद्यान अधिकारी संदीप कुमार गुप्त ने बताया कि सभी इंपैनल्ड फर्मो को निदेशक, उद्यान एवं उनके द्वारा सूचित किया गया है और किसानो के मध्य भी व्यापक रूप से प्रचार प्रसार करते हुए उक्त तिथि को उपस्थित होकर अपनी पसंद का गुणवत्ता युक्त बीज प्राप्त करने हेतु अवगत कराया जा रहा है। किसान बीज प्राप्त करने के उपरांत फर्म की बिल को जिला उद्यान अधिकारी कार्यालय में प्रस्तुत करेंगे और अनुदान की धनराशि कंपनी को विभाग द्वारा ट्रांसफर की जाएगी ,इससे किसानों पर आर्थिक बोझ कम होगा।

https://www.facebook.com/chanakyanews.india

https://twitter.com/chanakyalivetv

https://www.instagram.com/indiachanakyanews/

https://chanakyaworldtv.com/

uttar pardesh जिला उद्यान अधिकारी ने जानकारी दी कि वर्ष 2024 – 25 में रबी और जायद सीजन में 189 हैकटेयर में शाक भाजी और मसाला की खेती में प्याज 300 हेक्टेयर, लहसुन का 45 हेक्टेयर क्षेत्र विस्तार किया जाएगा जिसमें 50 हैकटेयर अनुसूचित जाति जनजाति के किसानों का विशेष लक्ष्य सम्मिलित है। उद्यान विभाग द्वारा जनपद को प्याज और लहसुन की खेती में अग्रणी बनाने तथा किसानों को मसालों से ज्यादा आर्थिक लाभ दिलाने में यह कार्यक्रम सहायक होगा। साथ ही मशरूम उत्पादन, मधुमक्खी पालन के भी कार्यक्रम करने हेतु किसानों को प्रेरित किया जा रहा है।

Uttar pardesh जन्म से कटे होठ एवम कटे तालु के 15 बच्चे चिन्हित, हुआ पंजीकरण, निःशुल्क ऑपरेशन के लिए भेजा गया

Basti//पुलिस अधीक्षक बस्ती द्वारा अपराध पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस लाइन बस्ती

Mau//जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान के जनपद स्तरीय अंतर्वभागीय बैठक संपन्न।*

uttar pradesh आंगनवाड़ी केंद्रों के उत्कृष्ट रखरखाव के लिए, राज्यपाल द्वारा सीएमओ को किया गया सम्मानित

MAU नगर पालिका परिषद मऊ ने स्वच्छता ही सेवा महा अभियान के तहत वार्ड नं0 44 मिर्जाहादीपुरा में चलाया स्वच्छता अभियान*

MAU नगर पालिका परिषद मऊ ने स्वच्छता ही सेवा महा अभियान के तहत वार्ड नं0 44 मिर्जाहादीपुरा में चलाया स्वच्छता अभियान*

28/09/2024
राजेश वर्मा
स्टेट कोऑर्डिनेटर uttar pardesh
चाणक्य न्यूज नेटवर्क
6392216812

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Seraphinite AcceleratorOptimized by Seraphinite Accelerator
Turns on site high speed to be attractive for people and search engines.