जन्म से कटे होठ एवम कटे तालु के बच्चों का निःशुल्क उपचार
मऊ, 27 सितंबर 2024
Mau मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा राहुल सिंह बताया कि राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम एवं सावित्री अस्पताल गोरखपुर के संयुक्त तत्वाधान में पोषण माह के अंर्तगत, शनिवार 28 सितंबर 2024 को प्रातः 11 बजे से दोपहर 02 बजे तक, जिला चिकित्सालय पुरुष में कटे होठ एवम कटे तालु के जन्मजात दोष की विकृति को दूर करने के लिए कटे होठ एवं कटे तालु के बच्चों उम्र 0 से 19 वर्ष तक के शिशुओं, बच्चों, तथा किशोरों के निःशुल्क पंजीकरण, स्क्रीनिंग होगा, उसके उपरांत सावित्री अस्पताल गोरखपुर में निःशुल्क ऑपरेशन किया जायेगा।
https://www.facebook.com/profile.php?id=61565478241903
https://twitter.com/chanakyalivetv
https://www.instagram.com/indiachanakyanews/
Mau राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डा बीके यादव ने बताया कि कटे होठ एवम कटे तालु के निःशुल्क ऑपरेशन के लिए गोरखपुर आने जाने वास्ते परिजनों को साधारण बस का किराया भी सावित्री हॉस्पिटल, गोरखपुर जो स्माइल ट्रेन संस्था से संबद्ध है जिसके द्वारा दिया जायेगा।
Mau डीईआइसी मैनेजर अरविन्द कुमार वर्मा ने बताया कि जनपद मऊ में आरबीएसके कार्यक्रम द्वारा वर्ष 2019 से अभी तक 38 कटे होठ एवम कटे कटे तालु के बच्चों का निःशुल्क ऑपरेशन कराया गया है, जो अभी सुंदर मुस्कान के साथ ही पूर्णतः स्वस्थ है।
Mau सावित्री हॉस्पिटल गोरखपुर के कार्यक्रम समन्वयक डा हसन फरीद ने बताया कि 19 वर्ष से ऊपर के उम्र का भी कोई व्यक्ति जिसका कटे होठ या कटे तालु हैं, वो भी शिविर में आकर निःशुल्क उपचार हेतु पंजीकरण करा सकते हैं। साथ ही बाद में वर्ष भर आरबीएसके कार्यक्रम के माध्यम से सीधे सावित्री हॉस्पिटल गोरखपुर में आकर निःशुल्क उपचार का लाभ ले सकते है।
uttar pradesh माननीय मंत्री जी ने प्रेस वार्ता में जनपद के कानून व्यवस्था को बताया बेहतर*
UTAAR PRADESH युवाओं, छात्रों और आमजन में आत्महत्या को रोकने के लिए कार्यशाला का आयोजन *
Mau
27/09/2024
राजेश वर्मा
स्टेट कोऑर्डिनेटर उत्तर प्रदेश
चाणक्य न्यूज नेटवर्क
6392216812