• Sun. Apr 20th, 2025

Chanakya News India

News Broadcast Live TV

रायबरेली डीएम की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड की बैठक संपन्न

*डीएम की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड की बैठक संपन्न*

रायबरेली, 26 सितम्बर 2024
जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने बचत भवन कलेक्ट्रेट सभागार में सीएम डैशबोर्ड के अंतर्गत विकास एवं निर्माण कार्यों, राजस्व संबंधी कार्यक्रमो सहित विभागों द्वारा संचालित योजना एवं कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने बैठक में संबंधित विभागों के विकास एवं निर्माण कार्यों की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने विभागीय अधिकारियों और कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिया कि निर्माण कार्य को समय से और गुणवत्तापरक पूर्ण किया जाए।
जिलाधिकारी ने सीएम डैशबोर्ड में जिन विभागों की रैंकिंग ठीक नहीं है उन विभागीय अधिकारियों से नाराजगी व्यक्ति कर निर्देश दिया कि जो भी विभागीय अधिकारी अपने कार्यों में उदासीनता दिखा रहे हैं, उनकी जवाबदेही सुनिश्चित कराई जायेगी। उन्होंने यह भी कहा कि विभागीय अधिकारी आईजीआरएस पोर्टल को प्रतिदिन खोलकर चेक करे और मिल रही शिकायतों का ससमय निस्तारण भी कराते रहे। सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों को नियमानुसार दिलाया जाए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अर्पित उपाध्याय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वीरेंद्र सिंह, डीडीओ, पीडी सहित अन्य विभागों के जनपद स्तरीय अधिकारी व कार्यदायी संस्थाओं के कर्मचारीगण उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *