थाना पैकोलिया पुलिस द्वारा गुमशुदा को बरामद कर परिजनो को सूपुर्द किया गया-
रिपोट: शिव प्रकाश चौबे
रिपोर्टर: भानपुर- बस्ती U.P.
25.09.2024
बस्ती| दिनाँक 24.09.2024 को रात्रि गस्त के दौरान मजहर हुसैन उम्र करीब 25 वर्ष जो मुजफ्फरपुर बिहार का रहने वाला है, जो विगत 20 दिवस पूर्व मुजफ्फरपुर बिहार से लापता हुआ था, जिसे पैकोलिया पुलिस द्वारा बरामद किया। जिसे थाना स्थानीय पर लाया गया व गुमशुदा मजहर उपरोक्त के परिजनों से संपर्क कर आज दिनाँक 25.09.2024 को गुमशुदा मजहर के सगे भाई सब्बार हुसैन पुत्र शब्बीर हुसैन ग्राम पैगम्बरपुर थाना अहियापुर जनपद मुजफ्फरपुर बिहार को सुपुर्द कर रुकसत किया गया। गुमशुदा के परिजनो द्वारा उत्तर प्रदेश पुलिस व पैकोलिया पुलिस की सराहना की गयी ।
Raebareli//रायबरेली के नागरिकों को मिलेगा नया तोहफा
basti महिला सशक्तिकरण व सुरक्षा एवं जागरूकता अभियान
BASTI आपरेशन साथ-साथ” के तहत महिला थाना द्वारा पति-पत्नी
BASTI थाना मुण्डेरवा पुलिस द्वारा गोकशी की घटना का सफल अनावरण