बसनाही नाले में वृद्ध का शव मिला
Mau 25/09/2024
Mau रतनपुरा ,मऊ
रतनपुरा बाजार के उत्तरी छोर पर बहने वाले बसनहीनालें में एक वृद्ध का शव मिला सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवको कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया शव की शिनाख्त बलिया जनपद के रसड़ा थाना कोतवाली अंतर्गत नसीरपुर ग्राम पंचायत निवासी हीरालाल पांडे 72 वर्ष के रूप में हुई बुधवार को बसनही नाले के पास रहने वाले लोगों ने नाले में सडं रहे शव की दुर्गंध को लेकर स्थानीय पुलिस से शिकायत की शिकायत पर पहुंची पुलिस ने बसनही नाले से 72 वर्षीय वृद्ध का सड़ा गला शव नाले से निकलकर उसे थाने ले जाकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया
Mau बताया जाता है कि बीते 30 अगस्त 2024 को बसनहीनाले में गाय सहित एक वृद्ध के डूबने की खबर पूरे बाजार में फैली थी बड़ी संख्या में लोग नाले के पास जाकर शवको खोजने का प्रयास किए थे परंतु कहीं कुछ पता नहीं लगा पुलिस भी मौके पर पहुंची थी लेकिन कुछ हाथ नहीं लगा बुधवार को जब स्थानीय लोगों ने नाले में पड़े शव से निकल रहे दुर्गंध की शिकायत की तो स्थानीय चौकी प्रभारी सरफराज खान ने बलिया जनपद के रसड़ा कोतवाली थाना अंतर्गत नसीरपुर निवासी जयप्रकाश पांडे को इसकी सूचना दी मौके पर पहुंचे जयप्रकाश पांडे ने इस शव अपने पिता हीरालाल पांडे के रूप में पहचान की
https://www.facebook.com/profile.php?id=61565478241903
Mau उन्होंने बताया की एक गाय थी जो काफी हिंसक प्रवृत्ति की थी इस गाय को छोड़ने मेरे पिता हीरालाल पांडे गाय को लेकर आए थे और उनके साथ मेरा रिश्तेदार आजमगढ़ जनपद के कंधरापुर निवासी रोहित चौबे भी था परंतु जैसे ही वह बसनही नाले पर आए हिंसक प्रवृत्ति की गाय आक्रामक हो गई और गाय का पगहा पकड़े ही वह नाले में समा गए ।
Mau बाद में गायनालेसेनिकलकरभागई। लेकिन हीरालाल पांडे इस नाले में डूब गए उनके साथ चल रहा है उनके रिश्तेदार रोहित चौबे वहां से चला गया और जाकर इस घटना की सूचना नसीरपुर निवासी उनके स्वजनों को दी आज जब वृद्ध का शव मिला तो चौकी प्रभारी सरफराज खान ने जयप्रकाश पांडे जो मृतक हीरालाल पांडे के पुत्र हैं को दुरभाष से सूचना दिये।
Mau सूचना पाते हो मौके पर पहुंचे और शवकी पहचान अपने पिता हीरालाल पांडे के रूप में की पुलिस ने शवको कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई करते हुए जनपद मुख्यालय पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया आज वह सारे लोग जो 30 अगस्त की घटना को मात्र अफवाह मानकर कर चल रहे थेवे बसनही नालेमेंशव मिलने से उस घटना की वास्तविकता प्रमाणित हो गई संपूर्ण क्षेत्र में या घटना चर्चा का विषय बनी हुई है।
MAU नगर पालिका परिषद मऊ ने स्वच्छता ही सेवा महा अभियान के तहत वार्ड नं0 44 मिर्जाहादीपुरा में चलाया स्वच्छता अभियान*uttar pradesh माननीय मंत्री जी ने प्रेस वार्ता में जनपद के कानून व्यवस्था को बताया बेहतर*
UTAAR PRADESH युवाओं, छात्रों और आमजन में आत्महत्या को रोकने के लिए कार्यशाला का आयोजन *
राजेश वर्मा
स्टेट कोऑर्डिनेटर उत्तर प्रदेश
चाणक्य न्यूज नेटवर्क
6392216812