साले के साथ चाय पीने आये प्रौढ
की इंटरसिटी से कटकर मौत
रतनपुरा मऊ।
Mau शौच करने जा रहे प्रौढ की 150111अप इंटरसिटी की चपेट में आने से उसकी दर्दनाक मौत हो गई। मृतक कै शव को कब्जे में लेकर के पुलिस ने उसे अंत्य परीक्षण हेतु जिला चिकित्सालय भेज दिया।
Mau बताया जाता है कि मृतक श्रवण कुमार 45 वर्ष पुत्र बरखू राम कोपागंज थाना क्षेत्र के जहानिया ग्राम पंचायत का निवासी थे। उनकी ससुराल हलधरपुर थाना क्षेत्र के मेऊड़ी कलां ग्राम पंचायत में थी।
https://www.facebook.com/chanakyanewsindialive
Mau घटना के दिन वह अपने ससुराल मेऊड़ी से अपने साले जवाहर राम के साथ चाय पीने घर से रतनपुरा आए थे। इसी बीच उन्हें हाजत महसूस हुई तो वह पश्चिम रेलवे क्रॉसिंग से आगे बढ़कर के शौच के लिए जा रहे थे ,और इंटरसिटी की चपेट में आ गए।
Mau जिससे घटनास्थल पर उनकी मौत हो गई ।इंटरसिटी के चालक के मेमो पर रतनपुरा आउटपोस्ट पुलिस चौकी के प्रभारी सरफराज खान ने मृतक श्रवण कुमार 45 वर्ष के शव को अपने कब्जे में लेकर के अंत्य परीक्षण हेतु जिला चिकित्सालय भेज दिया। मृतक के कुल 3 संतान है। जिसमें दो बच्ची और एक बच्चा है। इस आकस्मिक घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
uttar pradesh माननीय मंत्री जी ने प्रेस वार्ता में जनपद के कानून व्यवस्था को बताया बेहतर*
UTAAR PRADESH युवाओं, छात्रों और आमजन में आत्महत्या को रोकने के लिए कार्यशाला का आयोजन *
24/09/2024
राजेश वर्मा
स्टेट कोऑर्डिनेटर उत्तर प्रदेश
चाणक्य न्यूज नेटवर्क
6392216812