साइबर क्राइम 300 बच्चे/बच्चियों को किया गया जागरूक
Basti साइबर क्राइम जागरूकता एवं डिजिटल अरेस्टिंग के बारे में प्रभारी निरीक्षक छावनी द्वारा शांति देवी आर्यन मेमोरियल कॉन्वेंट स्कूल देवखर में 300 बच्चे/बच्चियों को किया गया जागरूक-
Basti पुलिस महानिरीक्षक आरके भारद्वाज बस्ती परिक्षेत्र बस्ती के आदेशानुसार जनपद बस्ती में चलाए जा रहे हैं
Basti कार्यक्रम डिजिटल अरेस्टिंग के तहत प्रभारी निरीक्षक छावनी विजय कुमार दूबे द्वारा शांति देवी मेमोरियल कान्वेंट स्कूल देवखर में मय हमराह हेड कांस्टेबल राघवेंद्र दुबे कांस्टेबल चंद्र प्रकाश मिश्रा और महिला कांस्टेबल विभूति शुक्ला
Basti तथा विद्यायल के प्रबंधक महेंद्र प्रताप सिंह प्रधानाचार्य दिनेश उपाध्याय व अध्यापक सरवन सिंह, मनोज धर द्विवेदी, शैलेश यादव, विशाल सिंह, ममता सिंह आदि की उपस्थिति में 300 बच्चे / बच्चियों को
1. ऑनलाइन सॉफ्ट फ्रॉड ।
2. क्रेडिट कार्ड फ्रॉड।
3. वेबसाइट हैक ।
4. एटीएम डेबिट कार्ड फ्रॉड।
5. Money laundering.
6. इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर फ्रॉड ।
7. इंटरनेट बैंकिंग फ्रॉड ।
8. महिला संबंधी अपराध होने पर 1090, 1076, 112 की उपयोगिता के बारे में जागरूक किया गया।
9. सोशल मीडिया फेसबुक व्हाट्सएप ट्विटर इंस्टाग्राम के माध्यम से सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास करने के बारे में ।
10. डिजिटल अरेस्टिंग क्या है तथा डिजिटल हाउस अरेस्ट से बचने के तीन तरीके क्या है इस विषय पर गहनता से विचार विमर्श किया गया। साइबर क्राइम होने पर साइबर हेल्प नंबर 1930 तथा https://www.cybercrime.gov.in/पर complain करने हेतु बताया गया।
https://www.facebook.com/chanakyanewsindialive
रिपोट: शिव प्रकाश चौबे
रिपोर्टर: भानपुर- बस्ती U.P.
Raebareli//रायबरेली के नागरिकों को मिलेगा नया तोहफा
basti महिला सशक्तिकरण व सुरक्षा एवं जागरूकता अभियान
BASTI आपरेशन साथ-साथ” के तहत महिला थाना द्वारा पति-पत्नी
BASTI थाना मुण्डेरवा पुलिस द्वारा गोकशी की घटना का सफल अनावरण