उत्पाद विभाग की बड़ी कारवाई गड़बड़ी करने वाले दुकानदारों,सहायको को किया कार्य मुक्त और ब्लैक लिस्ट
सरायकेला(Kunal Kumar) सरायकेला खरसावां जिले के सरकारी शराब दुकानों में अवैध वसूली कर रहे दुकानदारों पर उत्पाद विभाग के द्वारा कार्रवाई कर ब्लैक लिस्ट किया गया है। बताया जा रहा है कि निर्धारित मूल्य से ज्यादा रुपए वसूलने की सूचना समाचार पत्र के माध्यम से लगातार मिल रही थी इसके विरुद्ध उत्पाद विभाग ने टीम बनाकर शनिवार को गुप्त तरीकों से शराब दुकानों में छापेमारी किया। छापेमारी के दौरान पाया कि कुछ दुकानदार निर्धारित मूल्य से ज्यादा में शराब बेच रहे है। साक्ष्य के आधार पर सोमवार को उत्पाद विभाग के द्वारा झारखंड राज्य बेवरेज कॉरपोरेशन लिमिटेड, रांची के महाप्रबंधक को कार्रवाई का आदेश दिया है। आदित्यपुर गम्हरिया नगर निगम क्षेत्र नंबर 1, 4 एव 5 तथा विदेशी शराब दुकान मीरूडीह में कार्यरत दुकान प्रभारी/सहायकों को कार्य मुक्त कर काली सूची में नाम दर्ज करने का आदेश जारी किया है। बता दे की सरायकेला खरसावां जिले के सभी शराब दुकानों निर्धारित मूल्य से अधिक की वसूली की जा रही थी, जिससे ग्राहकों और दुकानदारों में रोज नोक झोक की समस्या बनी रहती थी, इसी को देखते हुए उत्पाद विभाग के द्वारा यह कार्रवाई किया गया है। जिसमें सत्येंद्र कुमार सिंह, बबन कुमार सिंह, अरविंद यादव, प्रेमचंद जायसवाल, हरेंद्र कुमार, योगेश कुमार, संतोष कुमार, विनोद कुमार सिंह, हरेंद्र सिंह, राजकुमार, संदीप कुमार गुप्ता, विशाल कुमार शाह, रणधीर सिंह, विकास यादव, विनोद कुमार, दीपक कुमार सिंह एव चंदन कुमार को कार्य मुक्त कर काली सूची में नाम दर्ज किया गया है।