Adityapur (Kunal kumar) सरायकेला जिले के आदित्यपुर थाना अंतर्गत ब्राउन शुगर के कारोबार में सम्मिलित कारोबारियों का शिकंजा लगातार थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह द्वारा कसा जा रहा है। बीते दस दिनों के अंदर पांच बड़े ब्राउन शुगर कारोबारियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा है। शुक्रवार को गुप्त सूचना के आधार पे मुस्लिम बस्ती एच रोड निवासी राहिला खातून के द्वारा ब्राउन शुगर का सप्लाई बड़े पैमाने पर किया जा रहा है, जिसकी सूचना वरीय अधिकारियों को दी गई, इसके बाद वरीय अधिकारी के निर्देश पर आदित्यपुर थाना पुलिस के नेतृत्व में टीम गठित कर छापेमारी की गई। जिसमें छापेमारी के क्रम राहिला खातून के पास से ब्राउन शुगर का 64 बुढ़िया बरामद किया गया है। जिसकी कुल वजन 5.45 ग्राम बताया जा रहा है। राहिला खातून के बयान पर एक अन्य साथी को भी गिरफ्तार किया है। गिरफ्त में हुए व्यक्ति का नाम राहिला खातून और नसीम उर्फ कालिया है।
छापेमारी दल में शामिल निरंजन कुमार अनीता सुरेन सम्मान सुसरी लकड़ा नीतीश कुमार पांडे राघवेंद्र कुमार एवं अन्य सशस्त्र बल मौजूद रहे।