• Sun. Sep 29th, 2024

Chanakya News India

News Broadcast Live TV

Girdih उपायुक्त, श्री नमन प्रियेश लकड़ा ने झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा से संबंधित प्रेस वार्ता

ByMITHUN TIWARI

Sep 21, 2024 #Girdih
GirdihGirdih

Girdih  समाहरणालय सभागार में उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी, श्री नमन प्रियेश लकड़ा व पुलिस अधीक्षक, डॉ बिमल कुमार के द्वारा झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा से संबंधित प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। प्रेस वार्ता में उपायुक्त, श्री नमन प्रियेश लकड़ा ने जेएससीसी सीजीएल परीक्षा के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 21.09.24 को पूर्वाहन 08:30 बजे से अपराह्न 05:00 बजे तक तीन पालियों में आयोजित किया गया है। कदाचारमुक्त और शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा संपन्न हुआ। पूरी पारदर्शिता और उच्च विश्वसनियता को बनाए रखने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित कराई गई थी, उपायुक्त ने बताया की
दिनांक-21.09.2024 को कुल 22 परीक्षा केन्द्रों पर शांतिपूर्ण एवं स्वच्छ वातावरण में परीक्षा सम्पन्न किया गया। सभी परीक्षा केन्द्रों पर बिजली, पानी, शौचालय, CCTV, FRISKING, JAMMER, BIO METRIC एवं विडियोग्राफी आदि की व्यवस्था सुनिश्चित किया गया है। कन्ट्रोल रूम से उपायुक्त, वरीय प्रभारी पदाधिकारी नोडल पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारियों द्वारा सभी परीक्षा केन्द्रों पर सी०सी०टी०भी० कैमरा के माध्यम से कड़ी निगरानी किया गया। उन्होंने बताया कि कुल 22 केंद्रों पर 10608 परीक्षार्थियों के बीच परीक्षा का आयोजन किया गया, जिसमें से 4518 परीक्षार्थी शामिल हुए तथा 6090 परीक्षार्थी अनुपस्थित थे। उन्होंने बताया कि कल की परीक्षा भी स्वच्छ और शांतिपूर्ण तरीके से लिया जाएगा। सभी संबंधित अधिकारी को को इस संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है। इस दौरान उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक आदि उपस्थित थे।

 

Saraikela सरायकेला पुलिस ने अवैध बालू लदे एक ट्रैक्टर को किया जप्त, बोले थानेदार, अवैध कारोबारियों को नहीं किया जाएगा नजर अंदाज

Basti क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय मे एक दिवसीय रोजगार मेला का किया गया आयोजन

RAIBARELI डिजिटल सर्वे में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को जिला अधिकारी ने किया सम्मानित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *