बेलीगंज के कंपोजिट विद्यालय में ऑल स्कूल पेरेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष ने शिक्षकों के साथ मनाया कलेक्टर का धूमधाम से जन्मोत्सव
रायबरेली में ऑल स्कूल पेरेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष ने विद्यालय के शिक्षकों व नौनिहालों बच्चो के साथ जनपद की जिलाधिकारी हर्षिता माथुर का सफलतापूर्वक 1 वर्ष पूरा होने व जन्मोत्सव के अवसर पर धूमधाम से बच्चों में मिठाई व कॉपी पेन वितरित किया गया है।आपको बता दे कि आज दिनांक 20 सितंबर 2024 दिन शुक्रवार को समय करीब 3:00 बजे रायबरेली जनपद के शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के बेलीगंज कंपोजिट विद्यालय में जिला अधिकारी हर्षिता माथुर के आदेश के अनुक्रम में निर्माण वर्ष 1842 हेरिटेज घोषित कंपोजिट स्कूल के स्मार्ट क्लास रूम में रंगाई, पुताई प्लास्टर,कार्य प्रगति में है ।अपने कार्यकाल में बेसिक शिक्षा और सरकारी स्कूल के कायाकल्प में महत्वपूर्ण भूमिका जिला अधिकारी हर्षिता माथुर ने निभाई है।इसी को लेकर जिला अधिकारी हर्षिता माथुर के प्रति कंपोजिट स्कूल बैलीगंज के बच्चों ने आभार प्रकट किया है। इस अवसर पर पूड़ी सब्जी अचार, सलाद, बूंदी का लड्डू,रवा का मेवा युक्त हुआ वितरण हुआ है। बेसिक शिक्षा के प्रति विशेष लगाव रखने वाली लोकप्रिय जिलाधिकारी हर्षिता माथुर का जनपद में 1 वर्ष का सफल कार्यकाल हुआ हैं और कलेक्टर के जन्म दिवस के शुभ अवसर पर बेलीगंज विद्यालय परिवार व ऑल स्कूल पैरंट संगठन के जिला अध्यक्ष शशांक सिंह राठौर के सौजन्य से कार्यक्रम संपन्न हुआ है।