*वंदन योजना के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने खाली सहाट हनुमान मंदिर का किया निरीक्षण*
रायबरेली 19 सितंबर 2024
वंदन योजना के दृष्टिगत प्रमुख स्थलों के लिए किये जा रहे सौन्दरीकरण के अंतर्गत जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह के साथ खाली सहाट वार्ड स्थित हनुमान मंदिर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ईओ नगर पालिका स्वर्ण सिंह को निर्देश दिया कि मंदिर के सौन्दरीकरण का कार्य शीघ्र कराया जाए। बाउंड्री वॉल,लाइटिंग, फ्लोरिंग, हॉर्टिकल्चर आदि का निर्माण कराते समय गुणवत्ता का खास ख्याल रखा जाए। निर्माण कार्य समय से पूरा कराया जाए।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह, अपर जिला अधिकारी (प्रशा) सिद्धार्थ सहित अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
*जिलाधिकारी ने यूपीपीसीएल के निर्माणाधीन आवासीय भवन का किया गया निरीक्षण*
जिलाधिकारी हर्षिता माथुर और पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह ने पुलिस चौकी चांदपुर में यूपीपीसीएल द्वारा निर्माणाधीन टाइप 2 के 10 आवासीय भवन का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने यूपीपीसीएल के सहायक अभियंता संजीव कुमार को निर्देशित किया कि कार्य को गुणवत्तापूर्ण ससमय पूरा किया जाए। कार्य में लापरवाही बरतने पर जवाबदेही तय की जाएगी। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन सिद्धार्थ, तहसीलदार महाराजगंज, अवर अभियंता विनय वर्मा मौजूद रहे।
*निर्माणाधीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का डीएम-एसपी ने किया निरीक्षण*
जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह के साथ निर्माणाधीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चन्दापुर, महाराज का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्माण कार्यों की प्रगति जानी। कार्यदायी संस्था उ0प्र0 निर्माण निगम लिमिटेड के प्रतिनिधियों ने जिलाधिकारी को बताया कि निर्माण कार्य लगभग 80 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है। शेष कार्य निर्धारित समय अवधि में करा लिया जाएगा।
raibareli अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही
raibareli पंचवटी विकास समिति तथा पंचवटी विकास द्वारा किया गया वृक्षारोपण
Basti क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय मे एक दिवसीय रोजगार मेला का किया गया आयोजन
RAIBARELI डिजिटल सर्वे में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को जिला अधिकारी ने किया सम्मानित