रायबरेली सलोन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत्य कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 16 सितंबर 2024 को प्रातः करीब 8:00 बजे बिमला पत्नी नर्सिंग निवासी ग्राम उमरी थाना सलोन जनपद रायबरेली द्वारा प्रार्थना पत्र देकर बताया गया कि उसके पति नर्सिंग की अज्ञात क कारर्ण से रात्रि में घर पर मृत हो गई है प्राप्त सूचना पर थाना सलोन पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया और मृतक के शव को पंचायत नामा की कार्यवाही के उपरोक्त पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया था पीएम रिपोर्ट के अवलोकन में गला घोट से मृत्यु होना पाया गया तत्पश्चात वादिनी मृतक की पहली पत्नी पुष्पा देवी पत्नी नरसिंह यादव निवासी उपरोक्त की लिखित तहरीर के आधार पर थाना सलोन पर मुकदमा संख्या 388/ 2024 धारा 103 (1 )BANS अभियोग पंजीकृत किया गया इसी क्रम में सलोन पुलिस टीम द्वारा मुकदमा उपरोक्त से संबंधित विवेचना के क्रम में विमल पत्नी नर्सिंग निवासी ग्राम उमरी थाना सलोन जनपद रायबरेली को नियमानुसार गिरफ्तार कर न्यायिक अभीरक्षा में भेजा गया मृतक नर्सिंग के दो पत्नियों थी पहली पत्नी पुष्पा देवी जो मुकदमा वादिनी है तथा दूसरी पत्नी विमला पासी है जिसके द्वारा मृतक की गला घोट कर हत्या की गई थी आपको बताते चले रायबरेली जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत्य कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार शुदा अभियुक्ता से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वह मृतक नरसिंह यादव वर्तमान से मेरे पति के रूप में 8 साल से रह रहे थे तथा मेरे पति रोज शराब पीकर आए दिन मुझे मारता पीटता था तथा मुझे अपने मायके से चांदी के पायल मिले थे उसको भी बेचकर शराब पी गया था इसी बात को लेकर रोज हमारी और हमारे पति नर्सिंग की लड़ाई होती रहती थी 15 9.2024 को भी रोज की तरह दारु शराब पीकर आए और मुझसे झगड़ा करने लगे इसी बात को लेकर हमारा गला दबा रहे थे मैं किसी तरह किसी तरह अपना गला छुड़ाने के बाद मैंने उनका गला भी दबा दिया थोड़ी देर बाद देखा तो पता चला कि उनकी मृत्यु हो गई है रायबरेली में ईमानदार व तेजतर्रार कोतवाल जितेन्द्र सिंह के नेतृत्व में कोतवाली सलोन की पुलिस ने गंभीरता से जांच पड़ताल की इसके बाद सारे तथ्य उजागर हुए गिरफ्तार महिला को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है
raibareli अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही
raibareli पंचवटी विकास समिति तथा पंचवटी विकास द्वारा किया गया वृक्षारोपण
RAIBARELI डिजिटल सर्वे में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को जिला अधिकारी ने किया सम्मानित
RAIBARELI अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा किया गया पैदल मार्च