17/09/2024
राजेश वर्मा
स्टेट कोर्डिनेटर उत्तर प्रदेश
चाणक्य न्यूज नेटवर्क
6392216812
*रोजगार मेले में कुल 589 प्रतिभागी अभ्यर्थियों में से 306 अभ्यर्थियों का चयन*
मऊ…
जिला सेवायोजन अधिकारी आशुतोष प्रसाद ने बताया कि मुख्य विकास अधिकारी के निर्देश के क्रम में जनपद के प्रत्येक विकास खण्डों में एसआईएस कंपनी द्वारा दिनांक 5 सितंबर से 13 सितंबर तक समस्त विकास खण्डों में रोजगार मेला आयोजित किया गया। जिसमें विकास खंड परदहां में 56 अभ्यर्थियों में 32 का, बड़रांव में 79 में से 43 का, घोसी में 82 में से 52 का, रतनपुरा में 71 में से 44 का, कोपागंज में 56 में से 28 का, मोहम्मदाबाद गोहाना में 57 में से 26 का, फतेहपुर मण्डाव में 54 में से 27 का, दोहरीघाट में 48 में से 12 का तथा रानीपुर विकासखंड में 86 अभ्यर्थियों में से 42 अभ्यर्थियों का चयन हुआ। इस तरह से कुल 589 अभ्यर्थियों ने रोजगार मेले में प्रतिभा किया, जिसमें कुल 306 अभ्यर्थियों का चयन किया गया।
UTAAR PRADESH युवाओं, छात्रों और आमजन में आत्महत्या को रोकने के लिए कार्यशाला का आयोजन *
uttar pradesh भारतीय जनता पार्टी का सदस्यता अभियान रतनपुरा मऊ में
faridabad आर्यन को गोली मारी, साबिर की लिंचिंग
up राष्ट्रीय लोक अदालत 14सितंबर को मऊ में