थाना कोतवाली पुलिस द्वारा विभिन्न मुकदमों के वांछित / वारंटी 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई हेतु न्यायालय रवाना किया गया।
रिपोट: शिव प्रकाश चौबे
रिपोर्टर: बस्ती U.P.
बस्ती| पुलिस अधीक्षक बस्ती द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना कोतवाली पुलिस द्वारा विभिन्न मुकदमों के वांछित / वारंटी 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई हेतु न्यायालय रवाना किया गया।
वारन्टी अभियुक्तों का विवरण –
1. रामदेव पुत्र बच्चूलाल सा0 बनकटा थाना कोतवाली जनपद बस्ती।
2. बबलू पुत्र संचित निवासी विशुनपुरवा थाना कोतवाली जनपद बस्ती।
3. सोहन लाल पुत्र रूपचन्द्र सा0 धर्मशाला रोड निकट आर्य कन्या इण्टर कालेज बस्ती।
4. मो0 हफीज उर्फ बब्लू पुत्र मो0 असकरी सा0 डारीडीहा थाना कोतवाली जनपद बस्ती|
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:-
उ0नि0 बृजमोहन सिंह, उ0नि0 पवन कुमार मौर्या, उ0नि0 देवव्रतशर्मा थाना कोतवाली जनपद बस्ती। हे0का0 मुन्नालाल चौधरी, का0 अनुनय सोमवंशी, का0 मुकेश कुमार, का0 अशरफ खान, , का0 अनीश खां, का0अरुण कुमार थाना कोतवाली जपनद बस्ती।