basti 11 हजार वोल्ट के चपेट में आए दो किसानों की दर्दनाक मौत, परिजन बदहवास…गांव में मचा कोहराम
रिपोट: शिव प्रकाश चौबे
रिपोर्टर: बस्ती U.P.
बस्ती| दुबौलिया थाना क्षेत्र के भिखरिया गांव में एक हृदय विदारक घटना घटी जिसमें दो किसानों की करंट लगने से मृत्यु हो गई। भिखरिया गांव के 40 वर्षीय भलाई यादव और 65 वर्षीय किसन लाल अपने खेत का निरीक्षण करने गए थे तभी खेत के चारों ओर लगे कंटीले तार में प्रवाहित 11 हजार वोल्टेज के करंट की चपेट में आ गए।
घटना की सूचना पर पुलिस पहुंचकर जांच पड़ताल में जुटी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेजने की तैयारी में जुटी है। घटना के बाद ग्रामीणो में भारी रोश देखने को मिला और बड़ी संख्या में ग्रामीण आक्रोशित होकर मौके पर एकत्रित हुए। उधर विद्युत विभाग की टीम भी पहुंच कर करण्ट की जांच करने में जुटी है।
किशन लाल सेवा निवृत्त कर्मचारी थे। घर रहकर खेती किसानी का कार्य करते थे। उनके एक बेटा व दो बेटिया है। तीनों की शादी हो चुकी है। भलाई यादव की शादी नही हुई थी।