• Sun. Sep 29th, 2024

Chanakya News India

News Broadcast Live TV

uttar pardesh रोजगार मेले का आयोजन 19 सितंबर को।*

uttar pradeshuttar pradesh

12/09/2024
राजेश वर्मा
स्टेट कोर्डिनेटर uttar pardesh
चाणक्य न्यूज नेटवर्क
6392216812

uttar pardesh मऊ…ज़िला सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि जिला सेवायोजन कार्यालय एवं राजकीय आई०टी०आई० मऊ, के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक-19.09.2024 को प्रातः 10:30 बेरोजगार अभ्यर्थियों को निजी क्षेत्र में सेवायोजित करने के उद्देश्य से एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन राजकीय आई०टी०आई० कैम्पस सहादत्तपुरा मऊ में किया जायेगा। रोजगार मेले सुजुकी मोटर हंरालपुर गुजरात द्वारा 250 पदों पर आई०टी०आई० उत्तीर्ण (इलेक्ट्रीशियन, फिटर, टर्नर, मोटर मैकेनिक, वायरमैन वेल्डर इत्यादि) समस्त ट्रेड के पुरुष अभ्यर्थियों का जिनकी उम्र 18-24 वर्ष के अभ्यर्थी प्रतिभाग कर सकतें है. इस हेतु चयनित प्रतिभागियों को वेतन CTC के रूप में रू0-24550 प्रतिमाह देय है. इसमें साक्षात्कार के माध्यम से चयन की कार्यवाही पूर्ण की जायेगी। रोजगार मेले में प्रतिभाग करने के लिए अभ्यर्थियों को रोजगार संगम पोर्टल (rojgaarsangam.up.gov.in) पर sign up/log in मेन्यू में जाकर Campus Students/General jobseeker ऑपशन का चयन कर अपनी आई०डी० एवं पासवर्ड बनाते हुए अभ्यर्थी अपना पंजीयन पूर्ण करने के बाद मेले में प्रतिभागी कम्पनी सुजुकी मोर्टस में आनलाईन आवेदन कर सकते है साथ ही अपना आधार कार्ड, हाईस्कूल मार्कसीट, आई०टी०आई० मार्कसीट, पैन कार्ड एवं 2 पासपोर्ट साइज रंगीन पोटो लेकर मेले में प्रतिभाग करेंगें।

https://www.facebook.com/chanakyanews.india

https://twitter.com/chanakyalivetv

UTAAR PRADESH युवाओं, छात्रों और आमजन में आत्महत्या को रोकने के लिए कार्यशाला का आयोजन *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *