रिपोर्ट- जितेंद्र कुमार त्रिपाठी
ब्यूरो प्रमुख- basti जनपद
दिनांक 11.09.2024
basti कोतवाली पुलिस ने टेंपो चालकों के साथ रोडवेज बस स्टैंड पर मीटिंग करके चेन स्नेचिंग की आ रही शिकायतों के बारे में संदिग्ध महिला सवारी के बारे में सूचना देने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया ।
https://www.facebook.com/chanakyanews.india
https://twitter.com/chanakyalivetv
विगत कुछ दिनों से ऐसी सूचना प्राप्त हो रही थी कि कुछ महिलाएं जो टेंपो में बैठकरअपने साथ बच्चों का उल्टी करने की बात या अन्य कोई बात बताकर अन्य महिला सवारियों को बातों में उलझा देती हैं ध्यान दूसरी तरफ कर देती हैं और चैन चुरा लेती है ,इस प्रकार की घटनाओं की रोकथाम के लिए आम जनता में तथा टेंपो चालकों को सचेत किया गया निर्देशित किया गया कि ऐसी संदिग्ध महिलाएं दिखाई देने पर तुरंत थाना के सीयूजी नंबर 9454403115 या कंट्रोल रूम 9454401933 पर सूचना अवश्य दें।