• Sat. Apr 19th, 2025

Chanakya News India

News Broadcast Live TV

raybareli शिवगढ़ ब्लॉक के दहिंगवा ग्राम सभा के शुक्लन के पुरवा में खडंजा की हालत हुई खराब

raybareliraybareli

raybareli शिवगढ़ raybareli शिवगढ़ ब्लॉक के दहिगावां ग्राम सभा के शुक्लन पुरवा से लेकर बघेल के पुरवा तक के खडंजा की हालत हुई खराब जगह-जगह पर गद्दा में तब्दील हुआ खडंजा ग्रामीण व क्षेत्र के लोगों को आवागमन में होती है बहुत परेशानी व स्कूली बच्चों को भी आने-जाने में होती है समस्या गांव के लोगों का कहना है की ग्राम प्रधान व ग्राम विकास अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं लोगों को मजबूरन आना जाना पड़ता है गांव के सभी लोगों का कहना है की खारिंजा व आरसीसी का पुन निर्माण कराया जाए और लोगों का कहना है की अगर पुन निर्माण कार्य नहीं कराया जाता है तो हम सब लोग मिलकर जिला अधिकारी कार्यालय जाकर धरना प्रदर्शन पर बैठेंगे इस मौके पर मौजूद अजय यादव ने बताया की जिस प्रकार उत्तर प्रदेश सरकार ग्रामीण इलाकों में विकास के दावे ठोक रही है मगर मौजूदा हालात पर कुछ और ही नजर आता है वही गांव के लोगों आने जाने में काफी समस्या उठाना पड़ रहा है खारिंजे की समस्या को लेकर गांव के लोगों में काफी आक्रोश है रामराम किरशन नेता रामबरन पाल हरिलाल शिवशंकर राम मिलन अजय कुमार आदि ग्रामीण मौजूद रहे

https://www.facebook.com/chanakyanewsindialive

https://x.com/chanakyalivetv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *