uttar pradesh 08/09/2024
राजेश वर्मा
स्टेट कोर्डिनेटर उत्तर प्रदेश
चाणक्य न्यूज नेटवर्क
6392216812
uttar pradesh मा. मंत्री श्री ए.के.शर्मा ने बाढ़ पीड़ित क्षेत्र के लोगों से की मुलाकात,राहत सामग्री किट का किया वितरण।*
uttar pradesh बाढ़ से प्रभावित लोगों को मिलेगी तत्काल राहत, जिला प्रशासन रहे अलर्ट मोड में:-मा. मंत्री श्री ए.के. शर्मा जी*
uttar pradesh मऊ..
आज माननीय मंत्री नगर विकास, शहरी समग्र विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन, ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत विभाग उत्तर प्रदेश श्री ए.के.शर्मा जी ने तहसील मधुबन स्थित जनता इंटर कॉलेज दुबारी में बाढ़ पीड़ित क्षेत्र के लोगों को राहत सामग्री का वितरण किया। इस अवसर पर उन्होंने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के लोगों से मुलाकात भी की तथा बाढ़ के दौरान आने वाली समस्याओं एवं रोजमर्रा की दिनचर्या की कठिनाइयों की भी जानकारी ली। उन्होंने बाढ़ पीड़ित क्षेत्र के लोगो को आश्वस्त किया कि शासन-प्रशासन बाढ़ प्रभावित लोगों को तत्काल राहत उपलब्ध कराने हेतु कटिबद्ध है। इस हेतु जिला प्रशासन को भी अलर्ट मोड में रहने के निर्देश माननीय मंत्री जी द्वारा दिए गए। उन्होंने समस्त बाढ़ चौकियों को अनवरत सक्रिय रखने एवं बाढ़ शरण स्थलों पर भी समस्त भौतिक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने को कहा, जिससे किसी भी आपात स्थिति से तत्काल निपटा जा सके। माननीय मंत्री जी के कार्यक्रम के दौरान उप जिलाधिकारी मधुबन श्री अखिलेश कुमार यादव, तहसीलदार शैलेंद्र सिंह सहित राजस्व विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
https://www.facebook.com/chanakyanews.india