faridabad घेरे में गोरक्षक:3 दिन में 2 मर्डर, आरोपी की मां बोली- इतना नहीं पीटा कि मर जाए
faridabad मेरा छोटा बेटा 12वीं में पढ़ता था। पार्ट टाइम जॉब करता था। उसे गोली मार दी। बता रहे हैं कि मारने वाले गायों को बचाते हैं। मेरे बच्चे को क्यों मार दिया, वो तो बहुत सीधा था। मेरे पति बीमार रहते हैं, इसलिए काम नहीं कर पाते। बच्चे ही मिलकर कमाते हैं, उसी से घर चलता है।’
ये आर्यन मिश्रा की मां उमा मिश्रा हैं। हरियाणा के फरीदाबाद में 23-24 अगस्त की रात 19 साल के आर्यन को सड़क पर गोली मार दी गई। एक गोली सिर में और दूसरी सीने में मारी गई। आरोप गोरक्षकों पर है, जिन्हें आर्यन के गो-तस्कर होने का शक था।
उमा मिश्रा का दर्द दोहरा है। जवान बेटा नहीं रहा, पति सियानंद मिश्रा डायबिटीज के पेशेंट हैं, बेटे की मौत के बाद हार्ट अटैक आने की वजह से उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट करना पड़ा
एक दर्द राजवंती का है। राजवंती का बेटा अभिषेक जेल में है। आरोप है कि बीफ खाने के शक में अभिषेक और उसके साथियों ने 28 अगस्त को साबिर नाम के शख्स को इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई। राजवंती कहती हैं, ‘मेरा बेटा तो गो-सेवक है। उसने साबिर को लाठी से मारा था, लेकिन इतना नहीं मारा कि वो मर जाए।’
इलेक्शन के माहौल में रमे हरियाणा में 3 दिन में 2 मर्डर हुए। दोनों में गोरक्षकों का नाम आया। आर्यन के मर्डर के मुख्य आरोपी अनिल कौशिक की पिस्टल के साथ सोशल मीडिया पर फोटो हैं। गवर्नर के साथ फोटो हैं। विक्टिम फैमिली का आरोप है कि आरोपी रसूखदार है, इसलिए पुलिस अच्छे से जांच नहीं कर रही है।
दैनिक भास्कर आर्यन और साबिर की फैमिली से मिला। साबिर की हत्या के आरोपियों के परिवार से भी बात की। पढ़िए ये रिपोर्ट
up राष्ट्रीय लोक अदालत 14सितंबर को मऊ में
https://www.facebook.com/chanakyanews.india