Raibareli राष्ट्रीय लोक अदालत में सफल बनाने की बैठक संपन्न*
Raibareli , 07 सितंबर 2024
माननीय उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार व तरुण सक्सेना, जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायबरेली के दिशा-निर्देशन में 14 सितम्बर 2024 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाना है। राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने हेतु न्यायिक मजिस्ट्रेटों व सिविल जजों के न्यायालयों में लम्बित मामलों के अधिक से अधिक निस्तारण की रुप-रेखा तय किये जाने हेतु बैठक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में आहूत की गयी। उक्त बैठक की अध्यक्षता तरुण सक्सेना, माननीय अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/जनपद न्यायाधीश के द्वारा की गयी। बैठक में उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये जिससे अधिक से अधिक मामलों के निस्तारण कर राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाया जा सके। बैठक में न्यायिक मजिस्ट्रेटों को निर्देश दिये गये कि न्यायालय में लम्बित शमनीय मामलों में दोनों पक्षों को सुलह हेतु प्रेरित करे तथा अधिक से अधिक मामले आगामी लोक अदालत में निस्तारित किये जाये। इसके अतिरिक्त सिविल जजों को निर्देशित किया गया कि अधिक से अधिक सिविल मामलों व उत्तराधिकार के मामलों को सुलह समझौते के आधार पर आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में निस्तारित किये जाए तथा प्राचीन वादों को सुलह-समझौते के आधार पर निस्तारित किये जाने हेतु विशेष प्रयास किये जाए। अनुपम शौर्य अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा बैठक में पिछलें लोक अदालत की सफलता को दोहराने व उसे और सफल बनाने के लिए उठाये जाने वाले कदमों पर विचार-विमर्श किया गया जिसमें सभी ने अपने-अपने सुझाव साझा किये।
बैठक में विद्याभूषण पाण्डेय, नोडल अधिकारी लोक अदालत, पवन कुमार सिंह, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, अनिशा, सिविल जज(सी0डि0), अमोद कंठ, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट-प्रथम, प्रभाष त्रिपाठी, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वितीय, सिद्दीकी साइमा जर्रार आलम, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट-तृतीय, विवेक कुमार, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट-चतुर्थ, नीरज सिंह, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट-पंचम व अन्य न्यायिक मजिस्ट्रेट व सिविल जज उपस्थित रहे।