Raibareli । अपराध एवं अपराधियों की विरुद्ध कृत्य कार्यवाही करते हुए शनिवार को सरेनी पुलिस ने क्षेत्र के दो अलग-अलग जगहों पर हुई बीते दिनों चोरी की घटनाओं का खुलासा करते हुए चोरी के सामान के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।पुलिस ने अभियुक्त को दूलापुर पुलिया से सिहोलेश्वर मंदिर को जाने वाले मार्ग से गिरफ्तार किया है।उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार किए गए अभियुक्त अजय सिंह उर्फ गुल्ली सिंह पुत्र आशापाल सिंह निवासी पहुरी थाना सरेनी द्वारा हमीरगांव निवासी गंगा प्रसाद के ट्यूबवेल से स्टार्टर चोरी किया गया था जिस संबंध में पीड़ित की तहरीर पर बीती 13 अगस्त को पुलिस ने अज्ञात में मामला दर्ज किया था।वहीं बीती 6 सितंबर को पहुरी गांव के रहने वाले अनुज कुमार सिंह द्वारा घर में हुई चोरी के संबंध में मामला पंजीकृत कराया गया था।पुलिस ने उपरोक्त दोनों चोरी की घटनाओं का खुलासा करते हुए एक अभियुक्त को चोरी के माल के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।अभियुक्त को गिरफ्तार करने में थानाध्यक्ष शिव शंकर सिंह,उप निरीक्षक संजय पाठक,सुरेश चंद्र,मुख्य आरक्षी विनीत कुमार व आरक्षी नाजिम अहमद ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।