07/09/2024
राजेश वर्मा
स्टेट कोर्डिनेटर up
चाणक्य न्यूज नेटवर्क
6392216812
up मऊ…
माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं माननीय राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण,लखनऊ द्वारा प्राप्त निर्देशों के अनुक्रम में दिनांक 14.09.2024 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में बैंक, टेलीफोन कम्पनी, श्रम एवं मनरेगा तथा संभागीय परिवहन विभाग सम्बंधी वादों का अधिक से अधिक संख्या में चिन्हांकन व निस्तारण किये जाने हेतु आज दिनांक 07.09.2024 को माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री रामेश्वर की अध्यक्षता में दीवानी न्यायालय सभागार में प्री-ट्रायल बैठक आहूत की गयी।
उक्त बैठक में जनपद न्यायाधीश द्वारा उपस्थित अधिकारीगण को निर्देशित किया गया कि अधिक से अधिक संख्या में मामलों को चिन्हित करना सुनिश्चित करें ताकि उक्त लोक अदालत में अधिक से अधिक मामलों का निस्तारण किया जा सके।
अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्री बाकर शमीम रिजवी ने उक्त विज्ञप्ति के माध्यम से आमजन से अपील की है कि दिनांक 11.09.2024 से दिनांक 13.09.2024 को लद्यु आपराधिक वादों के निस्तारण हेतु आयोजित होने वाली विशेष लोक अदालत एवं राष्ट्रीय लोक अदालत में अपने लम्बित वादों का निस्तारण कराकर इस अवसर का लाभ उठायें।