Balrampur
कासगंज में महिला अधिवक्ता की अपहरण के बाद हत्या से अधिवक्ताओं में आक्रोश है। घटना के विरोध में बार एसोसिएशन उतरौला के अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन किया और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
बस्ती उतरौला मार्ग पर जुटे अधिवक्ताओं ने कासगंज में महिला अधिवक्ता के हत्यारों को फांसी दो जैसे नारे लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया। अधिवक्ताओं ने कहा कि कासगंज में अपहरण के बाद महिला अधिवक्ता की हत्या कर दी गई। इस जघन्य अपराध को अंजाम देने वालों को गिरफ्तार कर सख्त से सख्त सजा दी जाए। साथ ही, प्रदेश में अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम लागू किया जाए।
मृतक के परिजनों को एक करोड़ रुपये मुआवजा देने की मांग
संभल। बार एसोसिएशन उतरौला महामंत्री अमित श्रीवास्तव ने धरना-प्रदर्शन के बाद मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम अवधेश कुमार को सौंपा। इसमें कहा है कि महिला अधिवक्ता के हत्यारों को जल्द गिरफ्तार किया जाए। उनके परिजनों को एक करोड़ रुपये का मुआवजा दिया जाए। परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए। आए दिन हो रहीं इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट जल्द लागू किया जाए। अधिवक्ताओं को सुरक्षा दी जाए। इस दौरान देवेंद्र निषाद, अब्दुल मोईद सिद्दकी,रामप्रताप चौधरी,मार्कण्डेय मिश्रा,शफीक चौधरी ,शमशाद अहमद,परशुराम यादव, इज़हारुल हसन नाजिर मलिक, विनीश गुप्ता,अखिलेश तिवारी,अश्वनी जयसवाल,महेश कश्यप, मुस्तफा हुसैन,जितेंद्र नाथ चौधरी,शेंशाक श्रीवास्तव,अखिलेश कुमार,आशीष कसौधन,सुरेंद्र श्रीवास्तव,दीपक गुप्ता,अजीत सिंह,आदि अधिवक्ता मोजूद रहे/