raibareli ।लूट,चोरी,गोलीकांड,हत्या व बलात्कार जैसी घटनाओं की रायबरेली में बाढ़ सी आ गई है।हर तरफ आपराधिक घटनाओं की चीत्कार सुनाई दे रही है,लेकिन ये चीत्कार शायद उच्चाधिकारियों व जिम्मेदार अफसरों को न दिखाई दे रही है और न ही सुनाई दे रही है।जनपद रायबरेली में जिम्मेदार क्राइम पर से कंट्रोल खोते दिखाई दे रहे हैं और जनपद की कानून व्यवस्था आउट ऑफ कंट्रोल होती दिख रही है।गुरुबक्शगंज थाना क्षेत्र में बीते एक सप्ताह में हुई ताबड़तोड़़ चोरी की घटनाओं को अंड़र ट्रांसफर साहब लगातार अंड़र एस्टीमेट कर रहे हैं।लगातार हुई चोरी की घटनाओं में पुलिस के हांथ अभी तक खाली हैं।चोर लगातार चोरी की वारदातों को बेखौफ होकर अंजाम दे रहे हैं और कानून के लंबे कहे जाने वाले हाथ चोरों के गिरहबान तक नहीं पहुंच रहे हैं।आंख मूंदे बैठे अंड़र ट्रांसफर थानाध्यक्ष गुरुबक्शगंज सिर्फ चोरी की घटनाओं की गणना में लगे हैं,जबकि बेखौफ चोर क्षेत्र में ताबड़तोड़़ चोरी की घटनाओं की वारदात को अंजाम देते हुए पुलिस को खुलेआम चुनौती दे रहे हैं।जहां एक तरफ गुरुबक्शगंज में बेखौफ चोर फ्रंट फुट में बैंटिंग करते नजर आ रहे हैं वहीं दूसरी तरफ पुलिस बैकफुट में डिफेंसिव नजर आ रही है।गुरुबक्शगंज क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से क्षेत्रीय दहशत में हैं और अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।बीते एक सप्ताह में बेखौफ चोरों ने लगभग आधा दर्जन से अधिक घरों को निशाना बनाते हुए नगदी समेत लाखों की जेवरात पर हाथ साफ कर दिया,बावजूद अभी तक गुरुबक्शगंज पुलिस एक भी चोरी की घटना का खुलासा नहीं कर पाई है।इसी कड़ी में लालगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत बीते 2 सितंबर को हुए सर्राफा गोलीकांड में भी पुलिस के हाथ अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है।मामले के खुलासे के लिए कई एसओजी व पुलिस टीम लगाई गई हैं,लेकिन अभी तक पुलिस की मेहनत नहीं दिखी है।हालांकि सर्राफा व्यवसाई के साथ हुई लूट के मामले में लापरवाही बरतने पर गुरुवार को हल्का दरोगा गौरव कुमार और सिपाही शुभम सिंह को तत्काल प्रभाव से जरूर सस्पेंड कर दिया गया है।बदमाशों की गिरफ्तारी न होने से सर्राफा व्यावसाई दुकान खोलकर कारोबार तो कर रहे हैं लेकिन उन्हें यह चिंता सता रही है कि कहीं लुटेरे उन्हें भी ना अपना निशाना बना दें,इसकी मुख्य वजह जिले की बिगड़ती कानून व्यवस्था है।उल्लेखनीय है कि लालगंज कोतवाली क्षेत्र के पूरे गुरदी मजरे कोरिहरा गांव निवासी हरिओम सोनी से सोमवार को बाइक सवार दो बदमाशों ने जेवरात से भरा बैग छीन लिया था।साथ ही विरोध करने पर उसे गोली मार दी थी।सरेनी में भी बीती 3 सितंबर को हुई नीबी गांव में एक ही रात दो घरों में चोरी की घटना का खुलासा करने में पुलिस नाकाम रही है।जहां बेखौफ चोरों ने नगदी समेत लाखों के जेवरात पर हाथ साफ करते हुए चंपत हो गये।हालांकि पीड़ितों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला जरूर दर्ज कर लिया है,लेकिन घटना का खुलासा करने में अभी तक नाकाम दिखी है।रायबरेली पुलिस कहीं से भी सरकार की किरकिरी कराने में कोई कसर छोड़ती नहीं दिख रही है।