Saraikela शिक्षक दिवस के मौके पर केक खाने से चार स्कूली बच्चे बीमार, अस्पताल में भर्ती, चल रहा इलाज
कांड्रा: सरायकेला जिला अंतर्गत कांड्रा स्थित शिक्षक दिवस के मौके पर चार बच्चे केक खाने से हुए बीमार । बताया जा रहा है कि चार बच्चे की हालत गंभीर है इन्हें जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां आईसीयू में बच्चे का इलाज चल रहा है। मामला कांड्रा के सरकारी स्कूल का है जहां राजकीय उत्क्रमित उच्च विद्यालय नरेंद्र नगर में शिक्षक दिवस के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था । जहां केक मंगवाया उसके बाद बच्चों के बीच वितरण किया गया जो केक खाने से चार बच्चे गंभीर रूप से बीमार पड़ गए जिनका इलाज एमजीएम अस्पताल में चल रहा है।
स्कूल प्रबंधन ने बताया कि बच्चे ने ही केक की व्यवस्था की थी हालांकि कार्यक्रम में 25 से 30 बच्चे मौजूद थे इनमें से चार बच्चे ही बेहोश हुए।